ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 जून से घरेलू हवाई यात्रा होगी महंगी, यात्रियों पर और क्या असर?

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने नए आदेश में क्या-क्या कहा है?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में 1 जून से घरेलू हवाई यात्रा महंगी होने जा रही है. इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि एयरलाइंस एक जून से, अपनी COVID-19 से पहले संचालित घरेलू उड़ानों की केवल 50 फीसदी उड़ानों को संचालित कर सकती हैं, जबकि अभी 80 फीसदी की अनुमति है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा, ‘‘यह फैसला देशभर में COVID-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी, यात्री यातायात में कमी को देखते हुए लिया गया है.’’ 

सरकार ने जब पिछले साल दो महीने के लंबे अंतराल के बाद 25 मई को भारत में निर्धारित घरेलू उड़ानें फिर से शुरू की थीं तो मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से कहा था कि वे अपनी COVID-19 से पहले की घरेलू सेवाओं में से 33 फीसदी से ज्यादा का संचालन नहीं कर सकतीं. पिछले साल दिसंबर तक इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था.

शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस सीमा को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया. यह कमी 1 जून से लागू होगी.

0

इस फैसले का यात्रियों पर क्या असर होगा?

सरकार के शुक्रवार के आदेश की वजह से 1 जून से बहुत सी उड़ानें रद्द हो सकती हैं. पहले से बुक हुई ऐसी उड़ानों के यात्रियों के लिए एयरलाइंस या तो दूसरी उड़ान की व्यवस्था करेंगी या फिर उन्हें रिफंड करेंगी. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ज्यादातर घरेलू एयरलाइंस अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उड़ान में बदलाव की पेशकश कर रही हैं.

हवाई किराये की निचली सीमा में होगी 13 से 16 फीसदी बढ़ोतरी

सरकार ने हवाई किराये की निचली सीमा में 13 से 16 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, हवाई यात्रा किराये में यह वृद्धि एक जून से प्रभाव में आ जाएगी.

हालांकि, हवाई किराये की ऊंची सीमा को, पहले की तरह ही रखा गया है. माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से एयरलाइन कंपनियों को मदद मिलेगी. COVID-19 की दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है, जिससे उनकी आय घटी है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया कि 40 मिनट तक की अवधि की घरेलू उड़ान के लिए किराये की निचली सीमा को 2300 रुपये से बढ़ाकर 2600 रुपये किया जाएगा. इसी तरह 40 मिनट से लेकर 60 मिनट की उड़ान अवधि के लिए किराये की निचली सीमा 2900 रुपये की जगह अब 3300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी.

60-90, 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के लिए क्रमशः 4000 रुपये, 4700 रुपये, 6100 रुपये, 7400 रुपये और 8700 रुपये की निचली सीमा होगी.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×