advertisement
यूपी के प्रयागराज में हुए हाई प्रोफाइल उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) मामले में एक नया CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें माफिया अतीक अहमद के परिजनों के साथ शूटर साबिर दिखाई दे रहा है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन साबिर के साथ शूटर बल्ली के घर पहुंची थी. वीडियो 19 फरवरी शाम 8:57 बजे का बताया जा रहा है.
बल्ली प्रयागराज के धूमनगंज स्थित नीवा गांव का निवासी है और उसका नाम भी अतीक गैंग की लिस्ट में शामिल है. हालांकि, CCTV को लेकर प्रयागराज पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
आरोप है कि शूटर साबिर उमेश पाल हत्यांकाड में शामिल था. इससे पहले 9 मार्च को कौशांबी में साबिर के भाई जाकिर का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पड़ा मिला था. जाकिर की पहचान उसकी बहन ने की थी.
पुलिस के मुताबिक, जाकिर 27 फरवरी से लापता था और उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई थी. जाकिर पर हत्या का मामला दर्ज था. वो चार-पांच महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था. वहीं, 10 मार्च को पुलिस ने बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई गैंगस्टर अशरफ के 2 गुर्गों को बिथरी चैनपुर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
पकड़े गए आरोपियों में मीरगंज के परौरा गांव निवासी राशिद अली और इज्जतनगर का मुंशी नवी खान शामिल है. पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी अशरफ से मिलने जेल जाया करते थे.
24 फरवरी को प्रयागराज में BSP विधायक रहे राजूपाल की हत्या मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर की भी मौत हो गई थी. मामले में माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया है. इसके बाद यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद के कई कथित करीबियों के मकान को ध्वस्त कर दिया था जबकि हत्याकांड में शामिल उस्मान और अरबाज का एनकाउंटर हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)