advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद के परौली गांव में ग्राम प्रधान पर अपने साथियों के साथ मिलकर एक दलित शादी (Dalit Wedding) में खलल पैदा करने, बारात को रोकने की कोशिश करने, दुल्हन के भाई को जान से मारने की धमकी देने और डराने के लिए तमंचा भी दिखाने का आरोप है.
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल है जिसमें ग्राम प्रधान बारात के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर बारात को रोकने की कोशिश करता दिख रहा है.
ये मामला बुलंदशहर जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव पारौली का है जहां दलित की बारात आई थी.
शादी में शामिल रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "ग्राम प्रधान ने दुल्हन के भाई के गले पर तमंचा रखा और जान से मारने की धमकी दी."
एसपी देहात, बजरंग बली चौरसिया ने मामले पर कहा कि
बता दें कि भारत के कई राज्यों में आज भी कई बार दलित शादी में असमाजिक तत्व खलल पैदा करते हैं. कहीं खबर होती है कि दुल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने दी गई तो कहीं कुछ और विवाद होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)