advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में सोमवार, 15 जनवरी से माघ मेले (Magh Mela) का आयोजन होने जा रहा है. श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए इस साल खास इंतजाम किए गए हैं. मेले के दौरान कई लोग अपने परिवारों से बिछड़ जाते हैं या खो जाते हैं. ऐसे लोगों की सहायता के लिए खोया-पाया शिविर (Khoya-Paya Shivir) बनाया गया है. इस साल खोया-पाया शिविर को हाईटेक बनाया गया है.
शिविर के आयोजक उमेश तिवारी ने कहा, ''पहली बार, खोया-पाया शिविर में स्वयंसेवकों के लिए वेब-कैमरा और इंटरनेट सेवाओं के साथ कंप्यूटर सेट होंगे ताकि वो पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रह सकें और लापता व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलवाने में मदद कर सकें."
उमेश तिवारी ने कहा, ''हम खोए हुए लोगों की मदद के लिए मेला परिसर में 50 सक्रिय स्वयंसेवकों को कंप्यूटर सेट देने की योजना बना रहे हैं. शिविर त्रिवेणी रोड पर लगेगा और खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा.''
इसके साथ ही वो कहते हैं कि अब मोबाइल फोन की मदद से बिछड़े लोग अपने परिवारों तक पहुंच जाते हैं, लेकिन अभी भी हजारों लोग ऐसे हैं जो हम पर निर्भर हैं.
उमेश तिवारी ने बताया कि इस साल स्वयंसेवक लापता व्यक्तियों के नाम, पते और तस्वीरों सहित डेटा भी संकलित करेंगे. लापता व्यक्तियों के स्थानों का पता लगाने के लिए अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ डेटा/विवरण भी साझा किया जाएगा.
मेला अधिकारियों ने मेला परिसर में दो स्थानों पर शिविर लगाने और स्वयंसेवकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने की भी योजना बनाई है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार सहित कई राज्यों के स्वयंसेवक लोगों की मदद के लिए इस शिविर से जुड़ते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)