ADVERTISEMENTREMOVE AD

संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का निधन, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ustad Rashid Khan passes away: उस्ताद राशिद खान के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान (Ustad Rashid Khan) ने मंगलवार, 9 जनवरी को दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उस्ताद राशिद खान पिछले 4 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे, उनका कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. उनके परिवार में उनका बेटा, दो बेटियां और पत्नी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

उस्ताद राशिद खान के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "हमारे समय के भारतीय शास्त्रीय संगीत के महानतम प्रतिपादकों में से एक, उस्ताद राशिद खान के निधन से गहरा दुख हुआ है. उस्ताद राशिद खान सचमुच एक विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय भारतीय गायक कलाकार थे."

कौन थे उस्ताद राशिद खान?

उस्ताद राशिद खान की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बदायूं में उनका जन्म हुआ था. उन्होंने अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन खान (1909-1993) से प्राप्त किया. वह मियां तानसेन की 31वीं पीढ़ी हैं. राशिद खान ने अपनी पहली मंचीय प्रस्तुति ग्यारह साल की उम्र में दी थी.

10 साल की उम्र में वो अपने नाना निसार हुसैन खान के साथ कोलकाता चले आए थे. राशिद खान 14 साल की उम्र में अकादमी में शामिल हुए. 1994 में उन्हें औपचारिक रूप से अकादमी में एक संगीतकार के रूप में पहचान मिली.

'विलंबित ख्याल' गायकी के लिए मशहूर उस्ताद राशिद खान ने तीन दशक से अधिक समय तक लाखों हिंदुस्तानी गायन शास्त्रीय संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया.

अपने जीवन काल में उस्ताद राशिद खान ने शास्त्रीय हिंदुस्तानी संगीत को हल्के संगीत शैलियों के साथ मिश्रित करने का साहस दिखाया और पश्चिमी वाद्ययंत्र वादक लुइस बैंक्स के साथ संगीत कार्यक्रम सहित प्रयोगात्मक सहयोग में लगे रहे. इसके साथ ही, उन्होंने जुगलबंदियों में सितारवादक शाहिद परवेज सहित अन्य संगीतकारों के साथ मंच साझा करके अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

उस्ताद राशिद खान को मिले कई सम्मान

  • पद्म श्री (2006)

  • संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (2006)

  • ग्लोबल इंडियन म्यूजिक एकेडमी अवॉर्ड्स (GIMA) (2010)

  • बंगाभूषण (2012)

  • पद्म भूषण (2022)

उस्ताद राशिद खान ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. उन्होंने शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' में 'आओगे जब तुम' बंदिश को अपनी आवाज से सजाया था, जो काफी पॉपुलर हुई थी. इसके अलावा 'माय नेम इज खान', 'राज 3', 'मंटो' और 'शादी में जरूर आना' जैसी फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×