advertisement
टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'देख भाई देख' और 'शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी' फिल्म में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली दिग्गज अभिनेत्री शम्मी आंटी का निधन हो गया. 89 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा. उनके निधन पर अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख जताया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'शम्मी आंटी.. बेहतरीन एक्ट्रेस, फिल्म इंडस्ट्री को अपने सालों के योगदान के बाद, दुनिया से चली गई हैं. वह लंबी बीमारी से जूझ रही थीं.. उम्र.. दुखद.. धीरे-धीरे सब जा रहे हैं...'
शम्मी आंटी का असली नाम नर्गिस राबदी था. फराह खान और बोमन इरानी की फिल्म 'शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी' में वो आखिरी बार नजर आईं थी. टीवी सीरियल 'देख भाई देख' के अलावा शम्मी आंटी ने 'जबान संभाल के', 'श्रीमान श्रीमति', 'कभी ये कभी वो' और 'फिल्मी चक्कर' जैसे फेमस टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- ब्लैक पैंथर, सैराट या कबाली जैसी फिल्में बॉलीवुड क्यों नहीं बनाता?
करीब 6 दशक तक शम्मी आंटी ने फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया. शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी के अलावा 'खुदा गवाह', 'हम', 'अर्थ', 'द बर्निंग ट्रेन' 'कुली नंबर 1', जैसी कई फिल्मों में वो नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- ऑस्कर में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)