Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कचरे के ढेर की 2015 की तस्वीर गलत दावे से हो रही शेयर

दिल्ली में कचरे के ढेर की 2015 की तस्वीर गलत दावे से हो रही शेयर

दिल्ली देश के उन शहरों में से एक है जहां सबसे ज्यादा खुले में कचरा फेंका जाता है.

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
ये फोटो 6 साल पुरानी है
i
ये फोटो 6 साल पुरानी है
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, देश के उन 3 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरो में से एक है जहां खुले में कचरा फेंका जाता है. ऐसे में साल 2015 की कचरे के ढेर वाली एक पुरानी फोटो को हाल का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस फोटो में गीता कॉलोनी के पास कचरे का ढेर दिख रहा है.

दावा

इस फोटो को CPCB के आंकड़ों के साथ शेयर किया जा रहा है. इनमें से एक ट्वीट पर लिखा गया है, "बधाई अरविंद केजरीवाल जी !!! केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे ज्यादा खुले में कचरा फेंकने वाली जगहों वाले राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में दिल्ली तीसरे स्थान पर है.

आर्टिकल लिखे जाने तक ट्विटर यूजर ‘Megh Updates’ के इस ट्वीट को 6000 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

इस फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 9 अगस्त 2015 को पब्लिश हुआ Hindustan Times का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल के साथ लगी इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया था, गीता कॉलोनी के पास 'कचरे के ढेर'. इस फोटो को फोटोग्राफर अरुण शर्मा ने खींचा था.

ये फोटो करीब 6 साल पुरानी है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan Times)

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कूड़ा फेकने वाली जगहें' वो जगहें होती हैं जहां लोगों की फैलाई गई विषाक्त और खतरनाक चीजों की वजह से लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को खतरा होता है या फिर भविष्य में खतरा हो सकता है.

CPCB के मुताबिक दिल्ली में 11 कचरा फेकने की जगहें और 12 ऐसी संभावित जगहें हैं जो दूषित स्थल बन सकती है. हालांकि, गीता नगर इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

हालांकि, ये फोटो पुरानी है. लेकिन बता दें कि गीता कॉलोनी के पास फैला कूड़े का ढेर बहुत पुराना मुद्दा है.

Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में CPCB ने इस जगह को निर्माण और तोड़-फोड़ के बाद निकले कूड़े की खुली डंपिंग की वजह से, हॉटस्पॉट (स्वास्थ्य के हिसाब से खतरनाक जगह) के रूप में चिह्नित किया था. बता दें कि हाल ही में सफाई कर्मचारियों ने तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल की थी. इस वजह से गीता कॉलोनी में मुख्य सड़क पर कचरे के ढेर लग गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT