advertisement
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, देश के उन 3 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरो में से एक है जहां खुले में कचरा फेंका जाता है. ऐसे में साल 2015 की कचरे के ढेर वाली एक पुरानी फोटो को हाल का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस फोटो में गीता कॉलोनी के पास कचरे का ढेर दिख रहा है.
इस फोटो को CPCB के आंकड़ों के साथ शेयर किया जा रहा है. इनमें से एक ट्वीट पर लिखा गया है, "बधाई अरविंद केजरीवाल जी !!! केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे ज्यादा खुले में कचरा फेंकने वाली जगहों वाले राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में दिल्ली तीसरे स्थान पर है.
आर्टिकल लिखे जाने तक ट्विटर यूजर ‘Megh Updates’ के इस ट्वीट को 6000 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
इस फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 9 अगस्त 2015 को पब्लिश हुआ Hindustan Times का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल के साथ लगी इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया था, गीता कॉलोनी के पास 'कचरे के ढेर'. इस फोटो को फोटोग्राफर अरुण शर्मा ने खींचा था.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कूड़ा फेकने वाली जगहें' वो जगहें होती हैं जहां लोगों की फैलाई गई विषाक्त और खतरनाक चीजों की वजह से लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को खतरा होता है या फिर भविष्य में खतरा हो सकता है.
हालांकि, ये फोटो पुरानी है. लेकिन बता दें कि गीता कॉलोनी के पास फैला कूड़े का ढेर बहुत पुराना मुद्दा है.
Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में CPCB ने इस जगह को निर्माण और तोड़-फोड़ के बाद निकले कूड़े की खुली डंपिंग की वजह से, हॉटस्पॉट (स्वास्थ्य के हिसाब से खतरनाक जगह) के रूप में चिह्नित किया था. बता दें कि हाल ही में सफाई कर्मचारियों ने तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल की थी. इस वजह से गीता कॉलोनी में मुख्य सड़क पर कचरे के ढेर लग गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)