advertisement
सोशल मीडिया पर एक न्यूज एंकर का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो हंसते हुए दिख रहा है. यूजर्स वीडियो को 28 अक्टूबर को जिम्बॉब्वे और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. जिसमें पाकिस्तान की हार हुई थी.
पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो मैच से करीब 2 साल पहले का है. वीडियो United Television Ghana का है, जिसमें एंकर एक्रोबेटो यूरोपियन फुटबॉल लीग फिक्सचर्स की बात कर रहा है.
वीडियो में एंकर यूरोपियन फुटबॉल लीग में हिस्सा लेने वाले अलग-अलग क्लबों के नामों का उच्चारण कर रहा था. इस दौरान 'Eintracht Frankfurt' का ठीक से उच्चारण न कर पाने की वजह से वो हंसने लगता है.
वीडियो को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे ICC टी-20 वर्ल्ड कप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम के जिम्बॉब्वे से हार की खबर पेश करते हुए जिम्बाब्वे का एंकर हंस पड़ा.
हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च रिजल्ट में जाकर देखने पर हमें घाना के एक न्यूज चैनल का यूट्यूब हैंडल मिला. इस चैनल का नाम United Television Ghana है.
चैनल पर जाकर देखने पर हमें 31 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल था, ''Akrobeto ‘Massacres’ Names Of Foreign Clubs As He Gives Fixtures From Bundesliga To Italian Serie A."
न्यूज प्रेजेंटर एक्रोबेटो इस वीडियो में इंग्लैंड और जर्मनी के यूरोपियन फुटबॉल क्लब्स के नाम लेता दिख रहा है. जिनमें से कुछ का गलत उच्चारण करते हुए भी उसे देखा जा सकता है.
इस बुलेटिन के जो हिस्से वायरल क्लिप में दिख रहे हैं वो क्लिप के कुछ सेकेंड में देखने को मिलते हैं. इसके अलावा, 50 सेकेंड से लेकर 1 मिनट 11वें सेकेंड तक वो हिस्से देखे जा सकते हैं.
साफ है घाना के एक टीवी एंकर के पुराने और क्लिप किए गए वीडियो को जिम्बॉब्वे और पाकिस्तान के बीच हुए टी 20 वर्ल्ड कप से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)