advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पहुंचने पर लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. वायरल वीडियो में मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी देखा जा सकता है.
हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो मोदी के हालिया वाराणसी दौर का ही है, लेकिन इसमें लोग पीएम मोदी के विरोध में नहीं बल्कि समर्थन में नारे लगा रहे हैं.
वीडियो को ऐसे कैप्शंस के साथ शेयर किया जा रहा है, जिनसे लगता है कि वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी हुई.
वीडियो वेरिफिकेशन टूल इनविड की मदद से हमने वीडियो को कई की-फ्रेम्स में बांटा और इन फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. हमें 'Know Your Nation' ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया यही वीडियो मिला, लेकिन इस ट्वीट में वीडियो ज्यादा बेहतर क्वालिटी में था.
इसी ट्विटर हैंडल से किए गए अन्य ट्वीट में यूजर ने बताया है कि वीडियो पीएम मोदी के काशी दौरे का है.
अब हमने गूगल पर पीएम मोदी के काशी दौरे से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स चेक करनी शुरू कीं. हमें 14 दिसंबर की कुछ वीडियो रिपोर्ट मिलीं. इन रिपोर्ट्स में वाराणसी में आधी रात को पीएम मोदी द्वारा किए गए बनारस रेलवे स्टेशन निरीक्षण के बारे में बताया गया है. इस दौरे के विजुअल हिंदुस्तान टाइम्स और डीएनए के वेरिफाइड यूट्यूब चैनलों पर भी अपलोड किए गए हैं.
Time of India की 14 दिसंबर की रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो जैसे ही विजुअल देखे जा सकते हैं. रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते विजुअल 18 सेकंड बाद देखे जा सकते हैं.
TOI की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर इकट्ठा हुए थे. पीएम मोदी देर रात को नवनिर्मित काशी विश्वनाथ मंदिर और बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे थे.
मतलब साफ है - ये सच है कि वायरल वीडियो पीएम मोदी के हालिया वाराणसी दौरे का है, लेकिन इसमें लोग पीएम मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि उनके समर्थन में नारे लगा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)