advertisement
सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की एक फोटो वायरल है. फोटो में आम आदमी पार्टी (AAP) के ये तीनों शीर्ष नेता जेल की सलाखों के पीछे दिख रहे हैं. फोटो को व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.
फोटो ऐसे वक्त पर वायरल है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद जेल में हैं. इसी कथित घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी इस वक्त जेल में हैं.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये फोटो AI के जरिए बनाई गई है.
हमने ये कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गले मिलते दिख रहे हैं. हमने अलग - अलग कीवर्ड्स के जरिए ऐसी फोटो सर्च करनी शुरू की, तो हमें टाइम्स नाऊ की 2020 की एक रिपोर्ट में यही फोटो मिली.
इस फोटो को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि, इसी को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.
वहीं वायरल फोटो में सत्येंद्र जैन की जो फोटो है, वो हमें Scroll पर 2018 में छपी रिपोर्ट में मिली.
इस फोटो को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि, इसी को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की फोटो को एडिट कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)