Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतिशी के भाषण का पुराना वीडियो 2024 लोकसभा चुनावों से जोड़कर वायरल

आतिशी के भाषण का पुराना वीडियो 2024 लोकसभा चुनावों से जोड़कर वायरल

वीडियो में आतिशी को अप्रैल 2019 में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिखाया गया है और इसका 2024 के लोकसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>आतिशी के भाषण का पुराना वीडियो 2024 लोकसभा चुनावों से जोड़कर वायरल</p></div>
i

आतिशी के भाषण का पुराना वीडियो 2024 लोकसभा चुनावों से जोड़कर वायरल

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी का उम्मीदवारों को वोट देने के बारे में बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

इस क्लिप को किसने शेयर किया है ?: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने वीडियो को अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है.

इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक इस पोस्ट को 124,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ और लेखक और टीवी पर्सनॅलिटी आनंद रंगनाथन ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

इस पोस्ट का अर्काइव  यहां देख सकते है.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

आतिशी क्या कह रही हैं?: इस छोटे से वीडियो क्लिप में आतिशी बीजेपी को हराने के लिए किसी भी उम्मीदवार को वोट देकर बीजेपी को सत्ता से हटाने की बात करती नजर आ रहीं हैं.

तो अगर आप यूपी में देखिए तो बीजेपी को सिर्फ एसपी और बीएसपी का गठबंधन हरा सकता है और कोई नहीं हरा सकता, तो यूपी के वोटर्स को क्या करना चाहिए था, हमें अपना वोट जाके एसपी-बीएसपी के गठबंधन को देना चाहिए, चाहे उनका जैसा भी कैंडिडेट हो, हमारे एक जानकर हैं उनसे बात हो रही थी तो कहते हैं कि हमारे इलाके का कैंडिडेट गुंडा है मैं क्या करूं? मैंने कहा आंख बंद करके गठबंधन को जाकर वोट डाल आओ, क्योंकि यह ऐसा इलेक्शन है जहां बीजेपी को हराना ज्यादा जरुरी है.
आतिशी, Aam Aadmi Party

लेकिन..?: वीडियो 2019 का है और इसका मौजूदा लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: वीडियो शेयर करने वाले कुछ दावों में वॉटरमार्क के तौर पर 'Okhla Times 2019' लिखा हुआ था.

वीडियो पर 'ओखला टाइम्स' का वॉटरमार्क है.

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

यहां से अंदाजा लगाते हुए हमने इंटरनेट पर Okhla Times की यह वीडियो ढूंढी.

  • हमारी सर्च में हम Okhla Times नाम के एक Youtube चैनल पर पहुंचे, जहां हमने आतिशी से संबंधित वीडियो ढूंढे.

  • यहां, हमें एक वीडियो मिला जो 19 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था, जिसमें बताया गया था कि आतिशी, जो 2019 चुनावों के लिए पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार थीं, वह ओखला के तिकोना पार्क इलाके में बोल रही थीं.

वीडियो में लगभग 37 मिनट पर आतिशी को 2019 के चुनावों के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वह कहती हैं, ''मुझे नहीं लगता कि यह चुनाव किसी सामान्य चुनाव की तरह है,'' उन्होंने दर्शकों से कहा कि जब लोग 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने जाते हैं, तो वे सिर्फ अगले पांच सालों के लिए अपना वोट नहीं डाल रहे हैं.

  • वह आगे कहती हैं, ''हम अपने देश के भविष्य को बचाने के लिए वोट कर रहे हैं. हम देश के किसी भी हिस्से से वोट करें, यह हमारी सबकी जिम्मेदारी है कि हम ऐसे उम्मीदवार या पार्टी को वोट दें, जो वहां बीजेपी को हरा सके.''

  • इसके बाद आतिशी स्वीकार करती हैं कि "पूरे देश में ऐसी कोई एक पार्टी नहीं है जो बीजेपी को हरा सके," लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियां उन्हें हराने की क्षमता रखती हैं.

  • इसके बाद का हिस्सा वायरल दावे में शेयर की गई क्लिप है.

इसके बाद ही वह कहती हैं कि "उदाहरण के लिए यूपी में आज या कल में पोलिंग का एक चरण था, तो अगर आप यूपी में देखिए तो बीजेपी को सिर्फ एसपी और बीएसपी का गठबंधन हरा सकता है और कोई नहीं हरा सकता, तो यूपी के वोटर्स को क्या करना चाहिए था, हमें अपना वोट जाके एसपी-बीएसपी के गठबंधन को देना चाहिए, चाहे उनका जैसा भी कैंडिडेट हो, हमारे एक जानकर हैं वहां पर उनसे बात हो रही थी तो कहते हैं कि हमारे इलाके का कैंडिडेट गुंडा है मैं क्या करूं ? मैंने कहा आंख बंद करके गठबंधन को जाकर वोट डाल आओ, क्योंकि यह ऐसा इलेक्शन है जहां बीजेपी को हराना ज्यादा जरुरी है." (sic)

गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च करने पर हमें The Indian Express की 2019 में छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि आतिशी को इस बयान पर बीजेपी की ओर से भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

हालांकि, कांग्रेस सांसद अभिषेक सिंघवी ने आतिशी के समर्थन में बयान दिया था.

निष्कर्ष: AAP नेता आतिशी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जहां यूजर्स इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ रहे हैं.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT