advertisement
सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) को लेकर तस्वीरों का एक सेट वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वोटिंग एजेंसी Axis My India द्वारा किए गए एक ओपिनियन सर्वे का है. वायरल तस्वीरों में दिखाए गए आंकड़ों में बीजेपी को INDIA अलायंस से कम सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
इसमें यह भी कहा गया है कि बीजेपी "लगभग हर राज्य" में 94 सीटों पर हार जाएगी.
सच क्या है?: ये पोल फर्जी हैं.
Axis My India के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, प्रदीप गुप्ता ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक प्रेस रिलीज शेयर करके इन वायरल दावों का खंडन किया है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने Google पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढे जिसमें हमें इस सर्वे से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
हमें ये पोल Axis My India की आधिकारिक वेबसाइट पर भी नहीं मिला.
अब आगे हमने हमने उनके X अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) को देखा जहां उन्होंने एक प्रेस रिलीज शेयर की थी. इसमें कहा गया है कि ये वायरल ग्राफिक्स फर्जी हैं.
ये भी बताया गया है कि Axis-My India ने कोई प्री-पोल या ओपिनियन पोल नहीं छापा है और वे आम चुनाव निबट जाने के बाद ही एग्जिट पोल शेयर करेंगे.
Axis My India के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, प्रदीप गुप्ता ने इन दावों का खंडन करते हुए X पर यह प्रेस रिलीज शेयर की थी.
निष्कर्ष: लोक सभा चुनावों को लेकर बीजेपी को कम सीटें मिलती दिखाने वाला एक फर्जी ओपिनियन पोल सोशल मीडिया पर असली बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined