झारखंड की एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ बोलते हुए 'रेप इन इंडिया' शब्द का इस्तेमाल किया था. इस पर काफी बवाल के बाद चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई थी. अब इस मामले में राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ सकती है. चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों से राहुल के भाषण की प्रमाणित कॉपी मांगी है जिसमें उन्होंने 'रेप इंन इंडिया' का जिक्र किया है.
राहुल गांधी ने झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ये अब ‘रेप इन इंडिया’ बन गया है.
संसद में भी बयान का जिक्र
राहुल गांधी के रेप वाले बयान के बाद संसद में इस बयान का जिक्र किया गया. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बयान के लिए माफी मांगने की मांग कर रही थी. उन्होंने राहुल पर आरोप लगाया कि वह पूरे देश को शर्मसार कर रहे हैं और महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.
राहुल ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था,
’मैं स्पष्ट कर देता हूं कि मैंने क्या बोला था. मैंने बोला था- नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ होगा. हमने सोचा कि अखबारों में ‘मेक इन इंडिया’ दिखाई देगा. मगर आज जब हम अखबार खोलते हैं, हमें सब जगह ‘रेप इन इंडिया’ दिखाई देता है.’’
चुनाव आयोग ने मांगा भाषण की प्रमाणित कॉपी
रेप वाले बयान के लिए राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई. जिस पर चुनाव आयोग ने 16 दिसंबर को झारखंड के चुनाव आयोग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा उनसे राहुल गांधी के भाषण की प्रमाणित कॉपी भी मांगी है. जिसमें उन्होंने 'रेप इन इंडिया' का जिक्र किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)