Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की ये लिस्ट फर्जी है

लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की ये लिस्ट फर्जी है

बीजेपी के 24 उम्मीदवारों के नाम की फेक लिस्ट हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

अर्पण राय
वेबकूफ
Updated:
बीजेपी के 24 उम्मीदवारों के नाम की फेक लिस्ट हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल
i
बीजेपी के 24 उम्मीदवारों के नाम की फेक लिस्ट हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

लोकसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट सामने आने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की ऐसी ही एक लिस्ट 8 मार्च को सोशल मीडिया पर शेयर की गई.

बीजेपी उम्मीदवारों की फेक लिस्ट(फोटो: Special arrangement by The Quint)

'पीलीभीत से जेटली, तो अमेठी से चुनाव लड़ेंगी स्मृति ईरानी'

उम्मीदवारों की ये फेक लिस्ट चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से दो दिन पहले शेयर की गई. इस लिस्ट में बीजेपी के 24 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं. लिस्ट में दावा है कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे, ये सीट अभी महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के पास है.

लिस्ट के मुताबिक, स्मृति ईरानी अमेठी से, हेमा मालिनी फतेहपुर सीकरी से और मुरली मनोहर जोशी सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगे.

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर ने इस फेक लिस्ट को असली मान लिया है.

फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया कि जेटली पीलीभीत सीट से चुनाव लड़ेंगे(फोटो: फेसबुक स्क्रीनग्रैब)

ये कंफ्यूजन तब और बढ़ गया, जब द ट्रिब्यून ने रिपोर्ट किया कि बीजेपी मीटिंग से पहले जेटली का नाम पीलीभीत सीट के लिए सामने आ रहा है. द ट्रिब्यून की इस रिपोर्ट में फेक लिस्ट से भी नाम रेफर किए गए थे.

आर्टिकल में लिखा था, ''बीजेपी सर्किल में शेयर हो रही 24 नामों की इस लिस्ट में मथुरा से हेमा मालिनी की बजाय यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा का नाम है, वहीं हेमा मालिनी का नाम फतेहपुर सीकरी और एसपी सिंह बघेल का नाम फिरोजाबाद के लिए विचार किया जा रहा है. वहीं बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी को सुल्तानपुर सीट से खड़ा किया जा सकता है.''

लिस्ट से सीधे नाम और संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को उठाते हुए, आर्टिकल में बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता से इसकी पुष्टि नहीं की गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या बीजेपी ने वाकई घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट?

द क्विंट की वेबकूफ टीम ने पार्टी के एक आधिकारिक प्रवक्ता से बात की, जिन्होंने कंफर्म किया कि बीजेपी ने ऐसी कोई भी लिस्ट नहीं जारी की है.

नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बीजेपी के प्रवक्ताओं में से एक ने द क्विंट को बताया कि इस तरह का निर्णय करना असंभव है, क्योंकि बीजेपी ने ऐसी कोई लिस्ट तैयार नहीं की है.

लिस्ट को फेक बताते हुए प्रवक्ता ने कहा, ''किसी लिस्ट की घोषणा नहीं की गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई फेक लिस्ट शेयर की जा रही हैं. ऐसी लिस्ट सिर्फ बीजेपी की ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की भी शेयर की जा रही हैं. ये खराब है, क्योंकि पार्टी ने कोई भी घोषणा नहीं की है.''

इसके साथ ही बीजेपी के किसी भी सोशल मीडिया हैंडल ने लिस्ट को ट्वीट नहीं किया है.

कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी सोशल मीडिया पर फेक हो रही इस लिस्ट को फेक बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Mar 2019,09:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT