Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tamil Nadu: BJP MLA के हाथ में 'Go Back Modi' लिखा ये पोस्टर एडिटेड और पुराना है

Tamil Nadu: BJP MLA के हाथ में 'Go Back Modi' लिखा ये पोस्टर एडिटेड और पुराना है

पीएम मोदी के हाल के तमिलनाडु दौरे से जोड़कर शेयर की जा रही ये एडिटेड फोटो अक्टूबर 2021 की है

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी MLA के हाथ में दिख रहा पोस्टर एडिटेड है</p></div>
i

बीजेपी MLA के हाथ में दिख रहा पोस्टर एडिटेड है

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तमिलनाडु दौरे से जोड़कर सोशल मीडिया पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में BJP महिला मोर्चा की अध्यक्ष और MLA वानती श्रीनिवासन की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो हाथों में एक पोस्टर पकड़े दिख रही हैं. इस पोस्टर में 'Go Back Modi' लिखा हुआ नजर आ रहा है.

बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार, 26 मई 2022 को तमिलनाडु दौरे पर थे. इसी दौरान ये फोटो वायरल होने लगी.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो में 'Go Back Modi' के बजाय इंडिया में 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लिए, पीएम को धन्यवाद देता एक वाक्य लिखा है. इसके अलावा, ये फोटो हाल की नहीं है, बल्कि अक्टूबर 2021 की है.

दावा

वायरल फोटो में वानती श्रीनिवासन शिव की एक विशाल मूर्ति के सामने खड़ी दिख रही हैं. उनके हाथ में एक पोस्टर है, जिसमें 'Go Back Modi' लिखा हुआ है. फोटो #GoBackModi हैशटैग के साथ शेयर की जा रही है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष विनोज पी सेल्वम का एक ट्वीट मिला, जिसे उन्होंने 24 अक्टूबर 2021 को किया था. इस ट्वीट में 4 फोटो इस्तेमाल की गई थीं. तीसरे नंबर की फोटो में वानती हाथ में पोस्टर पकड़े दिख रही हैं.

तीसरे नंबर की फोटो में वानती को हाथ में पोस्टर पकड़े देखा जा सकता है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कैप्शन में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डॉक्टर्स, नर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को आभार व्यक्त किया गया था. ट्वीट में वानती श्रीनिवासन को भी टैग किया गया था. कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर की है.

यहां से क्लू लेकर हमने वानती श्रीनिवासन का ट्विटर हैंडल खंगाला. हमें 24 अक्टूबर 2021 का उनके वेरिफाइड हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में उन्होंने इस प्रोग्राम की कई तस्वीरें शेयर की थीं. जिनमें से एक तस्वीर हूबहू वैसी ही थी, जैसा कि वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही है.

ये ट्वीट 24 अक्टूबर 2021 को किया गया था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फोटो में देखा जा सकता है कि जो पोस्टर वानती ने पकड़ा हुआ है, उसमें लिखा हुआ है, ''India creates history 100 crore vaccination. Thank you Modi Ji'' .

ओरिजिनल और वायरल दोनों फोटो की तुलना आप नीचे देख सकते हैं.

बाएं ओरिजिनल फोटो, दाएं वायरल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

मतलब साफ है, BJP विधायक वानती श्रीनिवासन की पुरानी फोटो को एडिट कर हाल में पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. ओरिजिनल फोटो में 100 करोड़ वैक्सीन लगाए जाने के लिए पीएम मोदी को थैंक्यू लिखा गया है, जिसे एडिट कर 'गो बैक मोदी' लिखा दिया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT