advertisement
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक कैमरापर्सन दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में धोनी के रनआउट होने पर कैमरापर्सन रो पड़ा.
क्विंट को ये सवाल उसकी WhatsApp हेल्पलाइन पर भी मिला.
वायरल हो रही ये फोटो असली है, लेकिन इसके साथ किया जा रहा दावा कि कैमरापर्सन धोनी के आउट होने पर रो पड़ा, गलत है.
Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर सामने आया कि ये तस्वीर इराकी फोटोग्राफर की है, जो AFC एशिया कप के दौरान अपनी टीम के हारने पर भावुक हो गया था.
इस फोटो को एएफसी एशिया कप ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर शेयर भी किया था.
जांच में हमें एक आर्टिकल भी मिला, जिसमें फोटोग्राफर की पहचान मोहम्मद अल-अज्जावी के रूप में हुई है. एक दूसरी फोटो में उनकी जैकेट पर इराकी झंडा देखा जा सकता है.
इस फोटो को स्टीवन नाबी ने शेयर किया था, जो Alhurra न्यूज में टीवी कॉरस्पॉडेंट हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)