advertisement
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की एक ग्रुप फोटो तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ग्रुप फोटो में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री की चेयर के नीचे शराब की बोतल रखी है. फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया, 'रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे रखी जैक डेनियल की बोतल को देखिए. आप क्या कहेंगे? रवि शास्त्री से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. उनसे इस बात का जवाब मांगा जाना चाहिए कि उन्हें फील्ड पर विह्सकी पीने की इतनी जल्दी क्या थी कि वो अपने कमरे तक में जाने का भी इंतजार नहीं कर सके.'
फोटो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. इस वायरल फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट की गई ओरिजिनल फोटो में रवि शास्त्री की फोटो के नीचे शराब की कोई बोतल नहीं दिख रही है.
हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें एक ट्वीट मिला जो 6 जुलाई को पोस्ट किया गया था.
इसे हार्दिक पांड्या के एक फैन क्लब ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट की इमेज में वही वायरल फोटो है, लेकिन इसमें रवि शास्त्री की चेयर के नीचे शराब की बोतल नहीं दिख रही है.
इसके बाद हमें बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई ओरिजिनल फोटो मिली, जो 6 जुलाई को ट्वीट की गई थी. इस फोटो में देखा जा सकता है कि रवि शास्त्री की चेयर के नीचे कोई बोतल नहीं है.
इससे साफ होता है कि वायरल हो रही फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)