Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की नहीं, 6 साल पुरानी है फोटो

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की नहीं, 6 साल पुरानी है फोटो

ये फोटो साल 2015 की है, जब पंजाब के पटियाला में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये फोटो साल 2015 की है, जब  पटियाला में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था</p></div>
i

ये फोटो साल 2015 की है, जब पटियाला में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जा रही है जिसमें पुलिस एक बुजुर्ग महिला को घसीटते हुए नजर आ रही है. दावे में कहा गया है कि ये शर्मनाक है कि चंडीगढ़ पुलिस नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. साथ ही, इस फोटो को किसानों के उस प्रोटेस्ट (Farmers Protest) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जो तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा है.

हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये फोटो 2015 की है. पंजाब के पटियाला में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया था. किसान तब पंचायत की जमीन पर कब्जा करने के जिला प्रशासन के कदम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

दावा

फोटो शेयर कर इंग्लिश में लिखा गया है, "Chandigarh police are you guys even shamed to treat the civilians who promise to protect in this inhumane way? (sic)" यानी चंडीगढ़ पुलिस से सवाल पूछते हुए लिखा गया है कि क्या आप लोगों को नागरिकों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार करने में शर्म नहीं आती.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स:स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई लोगों ने इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 7 अगस्त 2015 का Hindustan Times पर पब्लिश के आर्टिकल मिला. इसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

आर्टिकल में बताया गया है कि पटियाला के हरियाउ गांव में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें 12 किसान और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. ये लाठीचार्ज इसलिए किया गया था, क्योंकि किसानों ने पंचायत की जमीन पर नियंत्रण करने के जिला प्रशासन के कदम का विरोध किया था.

हमें The Tribune का भी एक आर्टिकल मिला जिसमें वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ''गुरुवार को पाटरन के हरियाउ कलां गांव में एक प्रदर्शनकारी को महिला पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया.

किसान तीन विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. ये कानून इस प्रकार हैं- पहला, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020. दूसरा, 'कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक', 2020 और तीसरा है 'आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020'.

26 जून को, किसानों ने बड़ी संख्या में कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए चंडीगढ़ में राज्यपाल के आवास की ओर मार्च किया था. कई न्यूज रिपोर्ट्स और विजुअल में देखा जा सकता है कि प्रोटेस्टर पंचकूला में बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ रहे हैं.

मतलब साफ है कि 2015 की फोटो को हाल में चल रहे किसानों के प्रोटेस्ट का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT