Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र के कोयना बांध का बताकर चीन का वीडियो हो रहा वायरल

महाराष्ट्र के कोयना बांध का बताकर चीन का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो चीन के हेनान प्रांत में निर्मित Xiaolangdi बांध का है.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वीडियो चीन के हेनान प्रांत में निर्मित Xiaolangdi बांध का है.</p></div>
i

वीडियो चीन के हेनान प्रांत में निर्मित Xiaolangdi बांध का है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक बांध का वीडियो शेयर हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे जिस बांध में ओवरफ्लो हो रहा है, वो महाराष्ट्र के सबसे बड़े बांधों में से एक कोयना बांध है.

हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि वीडियो चीन के हेनान प्रांत के Xiaolangdi बांध का है, न कि महाराष्ट्र का.

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है- "Koyna Dam - One Of The Largest Dams In Maharashtra, India Overflowing." (कोयना बांध- महाराष्ट्र, भारत में सबसे बड़े बांधों में से एक... ओवरफ्लो कर रहा है)

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई लोगों ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

इस वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है, जिसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और कुछ फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें स्टॉक फोटोग्राफ वेबसाइट Dreamstime पर पब्लिश एक फोटो मिली. ये फोटो यहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये फोटो वेबसाइट पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dreamstime)

फोटो के कैप्शन में लिखा है, "19 जून, हेनान प्रांत में Xiaolangdi जलाशय मानव निर्मित बांध आउटलेट फ्लड पीक से पानी और रेत को नियंत्रित करता है."

Xiaolangdi बांध चीन के हेनान प्रांत के जियुआन में स्थित है. ये बांध पीली नदी (Yellow River) में निर्मित है.

हमने TinEye पर भी सर्च करके देखा. हमें एक एक ऑनलाइन इमेज शेयरिंग और होस्टिंग वेबसाइट imgur पर एक रिजल्ट मिला. इस पर 2 अप्रैल 2019 को एक वीडियो पब्लिश किया गया था. इसका कैप्शन था, ''Xiaolangdi बांध, पीली नदी, चीन.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके बाद, यहां से क्लू लेकर हमने जरूरी चीनी कीवर्ड सर्च करके देखे. हमें People's Daily के फेसबुक पेज पर एक वीडियो मिला. People's Daily चीन का न्यूजपेपर है. हमने इस वीडियो के एलीमेंट की तुलना वायरल वीडियो से करके देखी.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं People's Daily के वीडियो का स्क्रीनशॉट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/People's Daily)

हमें रूस की न्यूज एजेंसी Ruptly मीडिया पर भी 22 अगस्त 2020 को पब्लिश एक वीडियो मिला.

हमने कोयना बांध से पानी छोड़े जाने से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट भी सर्च कीं. हमें Indian Express की 24 जुलाई की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक कोयना बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ा गया है. हालांकि, वायरल वीडियो कोयना बांध का नहीं है.

इससे पहले 2019 में भी हमने इसी वायरल वीडियो से जुड़े एक गलत दावे की पड़ताल की थी. तब वीडियो शेयर कर ये झूठा दावा किया गया था कि ये वीडियो पावना बांध का है, जिससे पानी छोड़े जाने पर पुणे के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई है.

मतलब साफ है कि चीन का वीडियो महाराष्ट्र के एक बांध का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT