Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सभी नागरिकों को सरकार दे रही 5000 रु का फ्री रिलीफ फंड? सच जानिए

सभी नागरिकों को सरकार दे रही 5000 रु का फ्री रिलीफ फंड? सच जानिए

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा
i
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सरकार सभी लोगों को 5000 रुपये का 'फ्री' रिलीफ फंड दे रही है. सरकार ने हालांकि इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है और वायरल मैसेज में शेयर किया जा रहा लिंक संदिग्ध लगता है.

दावा

वायरस मैसेज में लिखा है: "एफजी (फेडरल गवर्नमेंट) ने मंजूरी दे दी है और सभी नागरिकों को फ्री 5000 रुपये रिलीफ फंड दे रही है. नीचे जानें कैसे दावा करना हगै और अपना क्रेडिट लेना है, जैसे मैंने अभी किया https://bit.ly/free---funds. नोट: आप सिर्फ एक बार दावा कर अपना क्रेडिट ले सकते हैं और ये लिमिटेड है, इसलिए जल्दी करें."

ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस मैसेज को शेयर किया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

वायरल मैसेज में एक लिंक दिया हुआ है- https://bit.ly/free---funds, जहां लोग पैसे के लिए दावा कर सकते हैं. लेकिन पहले देखते हैं कि ये लिंक कितना सही है.

यूआरएल http://fund.ramaphosafoundations.com/ का शॉर्ट वर्जन है. हमने पाया कि साउथ अफ्रीका में बेस्ड सिरिल रामाफोसा फाउंडेशन नाम का एक फाउंडेशन है. हालांकि, ये उस फाउंडेशन का ऑफिशियल यूआरएल नहीं है.

दूसरा, लिंक पर क्लिक करने पर तीन सवाल पूछे जाते हैं:

  1. क्या आप वाकई भारतीय नागरिक हैं?
  2. लॉकडाउन में आप कितने से गुजारा कर सकते हैं?
  3. फ्री 5000 रुपये से आप क्या करेंगे?

आप सवाल के जवाब में चाहे जो ऑप्शन सलेक्ट करें, लिंक आपको एक कंफर्मेशन पेज पर ले जाएगा, जिसमें लिखा है कि आप फ्री 5000 रुपये के लॉकडाउन फंड का दावा करने के लिए योग्य हैं.

इसके अलावा, यूजर्स से इस लिंक को 7 WhatsApp ग्रुप में शेयर करने के लिए भी कहा जाता है और इसके बाद यूजर्स से उनका अकाउंट नंबर और बैंक का नाम पूछा जाता है.

जवाब देने के बाद यूजर्स से लिंक को WhatsApp ग्रुप में शेयर करने के लिए कहा जाता है(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इस वेबपेज पर फेसबुक कमेंट्स का एक स्क्रीनशॉट भी आता है, जिसमें यूजर्स कह रहे हैं कि उनके अकाउंट में वाकई 5000 रुपये आए. यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि आप वेबपेज पर कितनी भी बार जाएं, कमेंट्स में टाइम स्टैंप एक ही रहता है- 'just now', यानी कमेंट्स हाल ही में किए गए हैं.

यहां तक की कुल लाइक्स और कमेंट्स भी एक जैसे ही रहते हैं- 2,04,208 लाइक्स और 1,73,330 कमेंट्स.

दावे को असली दिखाने के लिए कई फेसबुक कमेंट भी शो होते हैं(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इसके अलावा, यूआरएल पर '1,936 free lockdown packages left' जैसा मैसेज देखकर भी संदेह होता है.

सिर्फ भारत में नहीं वायरस ये मैसेज

हमने देखा कि फेसबुक पर कुछ यूजर्स ने एक दूसरे लिंक के साथ इसी तरह का दावा किया है. ये दावा नाइजीरिया सेंट्रिक है.

नाइजीरिया में भी ऐसा ही दावा(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इस लिंक में यूजर्स से पूछा गया है कि क्या वो नाइजीरिया के नागरिक हैं और उनके अकाउंट में पैसे नाइजीरियन करंसी में ट्रांसफर होंगे.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इससे साफ होता है कि सोशल मीडिया पर एक संदिग्ध लिंक वायरल हो रहा है. इसके साथ किया जा रहा दावा भी गलत है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT