advertisement
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का ट्वीट का बताकर एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में लिखा है ''मैं चाहता हूं कि मेरी मृत्यु राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही हो''
कई यूजर्स दिग्विजय सिंह के बताए जा रहे इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं ''मैं अमर होना चाहता हूं''.
हमने दिग्विजय सिंह का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट देखा, यहां अकाउंट का यूजरनेम उस हैंडल से अलग था, जिससे किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है.
दिग्विजय सिंह के असली ट्विटर हैंडल का यूजरनेम '@digvijaya_28' है जबकि वायरल हो रहे ट्वीट का यूजरनेम '@DigvijayaSingh_' है.
हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट्स नहीं मिलीं, जिनसे पुष्टि होती हो कि दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा कोई बयान दिया है.
साफ है कि वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्वीट कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नहीं किया है, ये उनके नाम पर बने फेक अकाउंट से हुआ है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)