Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Toolkit Case की आरोपी दिशा के नाम पर बने ये Twitter अकाउंट फेक हैं

Toolkit Case की आरोपी दिशा के नाम पर बने ये Twitter अकाउंट फेक हैं

फर्जी ट्विटर अकाउंटस से किए जा रहे ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि ये दिशा रवि की बहन ने किए हैं

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
फोटो : Altered by Quint Hindi
i
null
फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 13 फरवरी को गिरफ्तार किया था. दिशा पर ग्रेटा थनबर्ग द्वारा पोस्ट की गई किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट को शेयर करने का आरोप है.

दिशा की गिरफ्तारी के बाद से ही ट्विटर पर ऐसे कई हैंडल्स दिखने लगे हैं, जिन्हें दिशा रवि का असली ट्विटर हैंडल माना जा रहा है. इन अकाउंट्स से होने वाले ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि ये ट्वीट दिशा की बहन ने किए हैं.

दिशा के मित्र ने वेबकूफ से हुई बातचीत में बताया कि इनमें से कोई भी अकाउंट असली नहीं है. इसके अलावा ये भी बताया कि दिशा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं उनकी कोई बहन नहीं है.

अकाउंट - 1  @climatedisha

‘@climatedisha’ के नाम का ट्विटर अकाउंट जनवरी 2021 में शुरू हुआ है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

दिशा की गिरफ्तारी के बाद से ही इस हैंडल से दिशा की बहन बनकर ट्वीट किए जा रहे हैं. इस अकाउंट से ये दावा करता हुआ ट्वीट भी किया गया कि यही हैंडल दिशा रवि का असली ट्विटर अकाउंट है, बाकी सब फेक हैं. ट्वीट को रिपोर्ट लिखे जाने तक 22,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

दिशा के मित्र ने द क्विंट से बातचीत में बताया कि दिशा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं, उनकी कोई बहन नहीं है. इसके साथ ही उनके बहन का बताया जा रहा अकाउंट भी फेक है.

द न्यूज मिनट के पत्रकार प्रज्वल भट्ट ने भी ट्वीट कर कहा है कि दिशा के मित्र के मुताबिक @climatedisha ट्विटर अकाउंट दिशा का नहीं है.

15 फरवरी को ये अकाउंट डिलीट कर दिया गया था,लेकिन बाद में वापस एक्टिव हो गया.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

अकाउंट 2 : @DISHARAVI21

@DISHARAVI21 यूजर नेम वाला एक अन्य ट्विटर अकाउंट 14 फरवरी, 2021 को ही क्रिएट किया गया है. दावा है कि ये दिशा का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है. अकाउंट की बायो में लिखा है - #1 DISHA RAVI official Account Climate Activist IN”. यूजर ने कई ट्वीट में ट्विटर को टैग करके अकाउंट वेरिफाई करने की भी मांग की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट लिखे जाने तक इस अकाउंट से 60 ट्वीट किए जा चुके हैं. इनमें से अधिकतर वह रीट्वीट हैं, जो वेरिफाइड हैंडल्स के ट्वीट पर किए गए हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इसे दिशा रवि का असली अकाउंट मानकर एक ट्वीट में टैग कर दिया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

गौर करने वाला तथ्य ये है कि दिशा रवि को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 13 फरवरी को गिरफ्तार किया. दिशा के नाम पर बना ये अकाउंट उनकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद क्रिएट हुआ.

ट्विटर पर दिशा रवि के नाम पर कई अकाउंट बन गए हैं. हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाे तक उन अकाउंट से न तो कोई ट्वीट किया गया है न ही इनके फॉलोअर्स हैं. द क्विंट ये पुष्टि नहीं करता कि इन अकाउंट्स को कौन चला रहा है.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

हमें 2020 की एक पोस्ट मिली. जिसमें Fridays for Future Deutschland ने “@disharavii अकाउंट को टैग किया है. हालांकि, अब ये अकाउंट ट्विटर से हटा लिया गया है. The Correspondent वेबसाइट पर अक्टूबर 2020 में छपे आर्टिकल में भी दिशा रवि के इसी ट्विटर अकाउंट का जिक्र है.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

पुराने ट्वीट्स पर आए जवाबों में भी यूजर के रिप्लाई देखे जा सकते हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि अकाउंट का यूजर नेम पहले भी यही था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)

पहले भी क्विंट की पड़ताल में ऐसे कई अकाउंट फेक साबित हुए हैं, जिन्हें किसी बड़ी घटना के दौरान जानकारी का विश्वसनीय सोर्स माना जाता रहा. हमारी पिछले स्टोरी यहां, यहां और यहां देखी जा सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT