Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डॉ. अब्दुल कलाम ने मदरसा, कुरान और मुसलमानों के बारे में ऐसा कभी नहीं कहा

डॉ. अब्दुल कलाम ने मदरसा, कुरान और मुसलमानों के बारे में ऐसा कभी नहीं कहा

दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कुरान या मदरसों के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कुरान या मदरसों के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.</p></div>
i

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कुरान या मदरसों के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक न्यूजपेपर की कटिंग शेयर हो रही है. कटिंग में लिखा हुआ है कि मदरसों में कुरान का इस्तेमाल धार्मिक असहिष्णुता पढ़ाने के लिए किया जाता है. साथ ही, उन पर प्रतिबंध लगाने की बात की जा रही है.

फोटो में ऊपर लिखी बात के लिए दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को कोट किया गया है.

हालांकि, ऐसा कोई भी पब्लिक रिकॉर्ड या न्यूज रिपोर्ट नहीं है, जिसमें कलाम को कोट करते हुए ऐसा लिखा हो. हमने कलाम के पोते से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि ''कलाम ने कभी भी धर्म में हस्तक्षेप नहीं किया.''

दावा

न्यूजपेपर की कटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. फोटो में डॉ. कलाम की तस्वीर दिख रही है, जिसके नीचे लिखा है: "मुसलमान पैदायशी आतंकवादी नहीं होते, उन्हें मदरसों में कुरान पढ़ाई जाती है,जिसके अनुसार वे हिन्दू, बौद्ध, सिख, इसाई, यहूदी और गैर-मुसलमानों को चुन-चुन कर मारते हैं। आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए भारत में चल रहे हजारों मदरसों पर प्रतिबंध लगाना बेहद जरूरी है। ए.पी.जे.अब्दुल कलाम"

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

आर्टिकल लिखते समय तक, फेसबुक यूजर Jyotsna Lath के इस पोस्ट को 2,200 से भी ज्यादा लाइक और 14,000 से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं.

इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी लोगों ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

हमें बीते सालों जैसे कि 2015, 2019 और 2020 में भी किए गए ऐसे पोस्ट मिले.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट या पब्लिक डॉक्युमेंट/रिकॉर्ड नहीं मिला, जिसमें डॉ. कलाम को कोट करते हुए ऐसा लिखा गया हो.

हालांकि, गूगल पर समय वाला फिल्टर इस्तेमाल कर सर्च करने पर हमें 14 दिसंबर 2014 का एक ब्लॉगपोस्ट मिला. इसका टाइटल था 'कंप्यूटर और कुरान'. इसे एलआर गांधी के नाम से लिखा गया था. ये ब्लॉगपोस्ट डॉ. कलाम के निधन से करीब 6 महीने पहले पब्लिश हुआ था.

इस ब्लॉगपोस्ट में दावे में शेयर हो रही लाइनें हूबहू लिखी हुई थीं, जिसे डॉ. कलाम को कोट कर लिखा गया था.

इस दावे का सबसे पुराना वर्जन इस ब्लॉगपोस्ट में था

(फोटो: GandhiLR/Blogspot/Altered by The Quint)

क्विंट ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के पोते एपीजेएमजे शेख सलीम से संपर्क किया, जिन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया.

''ये एक गलत मैसेज है, जो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. कल, मुझे भी यही मैसेज मिला था. लेकिन, उन्होंने कभी किसी धर्म पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की, उन्होंने कभी धर्म में हस्तक्षेप नहीं किया.''
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के पोते एपीजेएमजे शेख सलीम

मतलब साफ है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से शेयर हो रहा ये दावा गलत है. न तो ऐसा कोई रिकॉर्ड है और न ही कोई न्यूज रिपोर्ट जो इस दावे को सच साबित करती हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT