advertisement
कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के निधन के बाद, नारायण हेल्थ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. देवी शेट्टी (Devi Shetty) के नाम पर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें पुनीत की मौत की संभावित वजहों के बारे में बात की गई है. वायरल मैसेज के मुताबिक, डॉ. शेट्टी ने कहा कि राजकुमार के साथ-साथ 40 की उम्र वाली कई दूसरी हस्तियों की मौत की वजह है ''खुद को फिट रखने के लिए बहुत कुछ करना''.
हालांकि, नारायण हेल्थ ने बयान जारी कर कहा कि ये मैसेज फेक है और डॉ. शेट्टी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
वायरल मैसेज में लिखा है, ''ये मैसेज डॉ. देवी शेट्टी का है.
मेरे सभी दोस्तों...
पिछले कुछ सालों में, मैंने 8 से 9 ऐसे लोगों को खोया है जिन्हें मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता था. इनमें से कुछ लोग सेलिब्रिटी भी थे, जिनकी 40 की उम्र में इस वजह से मौत हो गई क्योंकि वो खुद को ''फिट'' रखने के लिए बहुत कुछ कर रहे थे. दुर्भाग्य से वो सिर्फ फिट दिख रहे थे, जैसे कि सिक्स पैक या और दूसरी फिट दिखाने वाली चीजें. आज पुनीत राजकुमार भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.''
इस मैसेज में आगे ये भी बात की गई है कि कैसे कोई अपने शरीर का ध्यान रख सकता है. इसमें भोजन, एक्सरसाइज और तनाव को मैनेज करने के बारे में भी बात की गई है.
इसी मैसेज को कई दूसरे फेसबुक यूजर्स ने कॉपी और करके पोस्ट किया है. कुछ यूजर्स ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया है कि उनको ये मैसेज WhatsApp के जरिए मिला है.
एक्टर पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर को हृदय गति रुकने की वजह से निधन हो गया. वो 46 साल के थे. उनके फैन्स और शुभचिंतकों को इस खबर से झटका लगा है. पुनीत को विक्रम अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अस्पताल के मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंगनाथ नायक ने कहा, ''लंबे समय तक, बेहतरीन और उन्नत तरीकों का इस्तेमाल करने के बावजूद, पेशेंट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की.
क्योंकि मैसेज 29 अक्टूबर को पुनीत राजकुमार के निधन के बाद वायरल हुए था, इसलिए हमने 29-30 अक्टूबर के बीच की डॉ. शेट्टी से जुड़ी रिपोर्ट्स और इंटरव्यू सर्च किए. हमें Times Now के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें डॉ. शेट्टी भारतीयों के हृदय की स्थिति से जुड़ी बातें करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में डॉ. शेट्टी कहते हैं, ''जब तक कि टेस्ट में ये साबित न हो जाए कि हृदय रोग नहीं है, हर 40 साल के भारतीय पुरुष को ये मानकर चलना चाहिए कि वो हृदय रोगी है. उन्होंने उन भारतीयों के लिए इकोकार्डियोग्राम और कार्डियक सीटी एंजियोग्राम टेस्ट कराने की भी सलाह दी, जो खासतौर पर जिम में एक्सरसाइज करते हैं. हालांकि, उन्होंने अपने बयान की शुरुआत में ही विशेष तौर पर पुनीत के बारे में बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने वो बातें भी नहीं कहीं जो वायरल मैसेज में दिख रही हैं.
बयान में कहा गया है, ''नारायणा हेल्थ स्पष्ट करना चाहता है कि कथित तौर पर डॉ. देवी शेट्टी के नाम पर फॉरवर्ड किया गया ये मैसेज फेक है और ये उनके ऑफिस की ओर से नहीं आया है. डॉ. शेट्टी के नाम पर किया गया कोई भी संदर्भ या आरोप गलत है.''
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब डॉ. शेट्टी के नाम पर फेक मैसेज फॉरवर्ड किए गए हों. मार्च 2020 में भी, जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तब भी उनके नाम पर एक फेक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें बीमारी से ग्रसित किसी के लक्षणों और कोरोना वायरस के परीक्षण के बारे में बात की जा रही थी.
क्विंट ने तब डॉ. देवी शेट्टी से संपर्क किया था, जिन्होंने इस तरह की अपनी किसी भी ऑडियो क्लिप से इनकार किया था.
मतलब साफ है, डॉ. देवी शेट्टी के नाम पर वायरल हो रहा ये मैसेज फेक है, जिसमें एक्टर पुनीत राजकुमार की मौत के बारे में बात की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)