ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूपेंद्र पटेल ने संभाला गुजरात के मुख्यमंत्री का कामकाज, कुछ देर पहले ली थी शपथ

Gujarat के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में ली शपथ. अन्य कई नेतागण भी मौजूद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब कामकाज संभाल लिया है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेतागण मंच पर मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुजरात के गवर्नर, आचार्य देवव्रत ने ट्विटर पर लिखा,

राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नवनियुक्त नेता श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने अपने नेतृत्व में नई सरकार गठित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. प्रस्ताव को स्वीकार कर मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए उनको 13 सितंबर, 2021को दोपहर 2:20 बजे आमंत्रित किया.

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद रविवार को भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुना गया.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पटेल ने सोमवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी से गांधीनगर में अपने शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले उनके आवास पर मुलाकात की.

जिसके बाद रुपाणी ने रविवार को एएनआई के हवाले से कहा था, "भूपेंद्र पटेल सक्षम हैं. हमें विश्वास है कि बीजेपी उनके नेतृत्व में राज्य में आगामी चुनाव जीतेगी."

कौन है गुजरात के नय मुख्यमंत्री, भूपेन्द्र पटेल?

पटेल अहमदाबाद के घाटलोदिया(Ghatlodia) निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक के रूप में कार्यरत हैं.

पटेल पाटीदारों के राजनीतिक रूप से प्रभावशाली समुदाय के सदस्य भी हैं, और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सामुदायिक संगठनों सरदारधाम और विश्व उमिया फाउंडेशन के लिए एक ट्रस्टी के रूप में कार्य करते हैं.

उनकी नियुक्ति को 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा एक रणनीतिक कदम के रूप में समझा गया है.

भूपेंद्र पटेल की नियुक्ति से परेशान नहीं': गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम शीर्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची में आया था. पटेल ने कहा कि वो भूपेंद्र पटेल की नियुक्ति से नाराज नहीं हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उपमुख्यमंत्री पटेल ने कहा,

"मैं (भूपेंद्र पटेल को सीएम के रूप में नामित करने वाली पार्टी पर) परेशान नहीं हूं. मैं 18 साल की उम्र से बीजेपी में काम कर रहा हूं और काम करता रहूंगा. मुझे पार्टी में कोई पद मिले या न मिले, मैं इसमें काम करना जारी रखूंगा पार्टी,"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×