advertisement
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव होने को हैं और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंका गया. वहीं एशिया कप के तहत 2 सितंबर को हुए भारत-पाक मैच को लेकर भी दावा किया गया कि वहां कुछ दर्शक भारत के झंडे की बजाए बीजेपी का झंडा लेकर दिखे. और वायरल हुआ इंसानों की भीड़ में लाचार दिखते तेंदुए (Leopard) का वीडियो. दावा था कि तेंदुआ नशे में चूर था. इन सभी दावों का सच जानिए हमारे वीकली राउंड में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में एक शख्स स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में हाथ में बीजेपी (BJP) का झंडा लिए दिख रहा है. फोटो को 2023 एशिया कप में 2 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच का बताकर शेयर किया जा रहा है.
फोटो जून 2023 से ही इंटरनेट पर है, यानी एशिया कप से पहले की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटो भारत - ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान ली गई थी.
पूरी पड़़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं. तभी अचानक जनता में से कोई उन पर जूता फेंकता है. फिर बॉडी गार्ड शिवराज को घेर लेते हैं.
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंके जाने की ये घटना असली है पर हाल की नहीं है. ये धटना सितंबर 2018 की है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मध्यप्रदेश के एक वीडियो में कुछ लोग जंगल में एक तेंदुए को तंग करते दिख रहे है. तेंदुआ तंग किए जाने के बाद भी वीडियो में किसी पर हमला करता नहीं दिख रहा. दावा किया जा रहा है कि ये तेंदुआ नशे की हालत में है. दावा है कि नशे के चलते ही वह अपना मूल स्वभाव भूल गया और हमला नहीं कर पा रहा.
ये दावा सच नहीं है. वीडियो में दिख रहा तेंदुआ बीमार था, नशे में नहीं. वीडियो मध्यप्रदेश के देवास जिले का है और इसमें दिख रहे तेंदुए को रेस्क्यू करने के बाद इंदौर के कमला नेहरू चिड़ियाघर में छोड़ दिया गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला गंदे पानी के गड्ढे में बंधी हुई लेटी नजर आ रही है. वीडियो में आगे उसे निकालने पहुंचे लोगों से महिला की सास आकर बहस भी करती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो एक मुस्लिम परिवार का है.
वीडियो असली घटना का नहीं है. इस स्क्रिप्टेड वीडियो को अंकुर जतुस्करन नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है.परिवार का है. वीडियो में कुछ लोग वीडियो रिकॉर्ड करने वालों को बता रहे हैं कि लड़की को उसके ससुराल वालों ने 1 हफ्ते से ज्यादा समय से पानी में लिटाकर रखा है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)