ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया कप में हुए भारत-पाक मैच की नहीं हाथ में बीजेपी का झंडा लिए दर्शक की फोटो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें एक शख्स क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में हाथ में बीजेपी (BJP) का झंडा लिए दिख रहा है. फोटो को 2023 एशिया कप (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा : वीडियो के साथ शेयर हो रहे कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा ''कांग्रेस समर्थक तिरंगे के साथ मौच देख रहे हैं. बीजेपी समर्थक बीजेपी के झंडे के साथ मैच दिख रहे हैं. यहां विचारधारा का फर्क बिल्कुल साफ है.'' #INDvsPAK.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

रिपोर्ट लिखे जाने तक पोस्ट में शेयर हुए वीडियो को 1.18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : फोटो जून 2023 से ही इंटरनेट पर है, यानी एशिया कप से पहले की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटो भारत - ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान ली गई थी.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : गूगल लेंस पर वीडियो का फ्रेम सर्च करने पर हमें India.com की रिपोर्ट में यही फोटो मिली.

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के पहले दिन लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में बीजेपी का झंडा देखा गया.

रिपोर्ट 8 जून को पब्लिश हुई थी

सोर्स : India.com/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजदीप सरदेसाई की शेयर की गई फोटो और वायरल फोटो को मिलाकर देखने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही मौके की हैं.

दोनों तस्वीरों को मिलाने पर साफ हो रहा है कि एक ही मैच की हैं

फोटो : Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवल में खेला गया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच : भारतीय क्रिकेट टीम WTC ट्रॉफी हासिल करने के लिए ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेल रही थी. यह मैच 11 जून को खत्म हुआ था और भारतीय टीम 209 रनों से हार गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर एक पुराने मैच की फोटो को एशिया कप 2023 में भारत-पाक मैच से जोड़कर गलत दावे से शेयर की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×