advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के डायरेक्टर सामंत कुमार गोयल और कांग्रेस (Congress) के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये फोटो गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा से कुछ समय पहले खींची गई थी. जिसमें उन्हें अमित शाह के निवास पर मुलाकात करते देखा जा सकता है.
हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल तस्वीर में अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गोवा के विधायक माइकल लोबो दिख रहे हैं. जिसे एडिट कर फडणवीस की जगह गोयल को और लोबो की जगह गुलाम नबी आजाद को जोड़ दिया गया है.
फोटो शेयर कर दावा किया गया कि आजाद ने 26 अगस्त 2022 को कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफ देने से पहले अमित शाह और सामंत कुमार से मुलाकात की थी.
वायरल फोटो को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें ऐसी ही मिलती-जुलती तस्वीर थी.
इस फोटो में फडणवीस, अमित शाह और गोवा के नेता माइकल लोबो को देखा जा सकता है. ये ट्वीट 30 सितंबर 2021 को किया गया था.
हमने इस तस्वीर को हॉरिजॉन्टली फ्लिप करने पर पाया कि ये वायरल तस्वीर जैसी ही है.
इन दोनों तस्वीरों की आपस में तुलना करने पर हमने पाया की दोनों के बैकग्राउंड में साइड टेबल पर दो मूर्तियां रखी देखी जा सकती हैं. इसके अलावा, सामने की टेबल पर रखी फाइलों का रंग एक जैसा ही है.
वायरल फोटो में सामंत कुमार गोयल के पैरों की स्थिति और कलाई में जो एक्सेसरीज दिख रही हैं, वो ओरिजिनल तस्वीर में दिख रहे फडणवीस जैसी ही थीं.
इसके अलावा, दोनों ही तस्वीरों में दाईं ओर पेपर्स रखे दिख रहे हैं. और गोयल और फडणवीस दोनों एक ही स्थिति में और एक जैसे कपड़ों में दिख रहे हैं.
(दोनों तस्वीरें देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
बाएं वायरल फोटो, दाएं देवेंद्र फडणवीस
बाएं वायरल फोटो, दाएं देवेंद्र फडणवीस
आजाद भी बिल्कुल वैसे ही बैठे दिख रहे हैं, जैसे माइकल लोबो बैठे दिख रहे हैं.
मतलब साफ है कि अमित शाह और गोवा के विधायक माइकल लोबो के साथ बैठे फडणवीस की तस्वीर को रॉ के डायरेक्टर सामंत कुमार गोयल की तस्वीर से बदल दिया गया है और माइकल लोबो की जगह गुलाम नबी आजादी की फोटो ऐड की गई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)