advertisement
सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट का दावा है कि शुक्रवार, 19 अप्रैल को हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाली पूरी घटना कांग्रेस ने स्क्रिप्ट की थी.
इस फोटो पर कैप्शन है- 'हार्दिक पटेल का थप्पड़ कांड स्क्रिप्टेड है. ये स्क्रिप्टेड है.. ये गुजरात के केजरीवाल हैं!!'
इस पोस्ट को फेसबुक के कई यूजर्स और पेज शेयर कर रहे हैं. @tiktokcamel नाम के पेज से शेयर किए गए इस पोस्ट पर खबर लिखने तक करीब 1,200 शेयर और 250 रिएक्शंस आ चुके थे.
क्विंट के, पहली फोटो से इमेज को क्रॉप करने के बाद रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाया कि दोनों फोटो एक ही शख्स की नहीं हैं.
वहीं एक फोटो का लिंक एनडीटीवी फोटो अर्काइव में मिला. ये फोटो 23 दिसंबर, 2017 के राहुल गांधी के गुजरात दौरे से है.
इस फोटो को और क्रॉप करने और रिवर्स इमेज सर्च करने पर क्विंट ने पाया कि राहुल गांधी के पीछे खड़ा व्यक्ति, अनुराग नारायण सिंह है. सिंह, उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद उत्तर सीट से कांग्रेस विधायक हैं.
वहीं दूसरी ओर, हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान तरुण गज्जर के रूप में हुई है.
साफ है कि वायरल पोस्ट के दावे के उलट, दोनों फोटो में दिखाई दिए शख्स एक नहीं हैं. 2019 लोकसभा चुनावों में वोटर्स को प्रभावित करने के अपने पॉलिटिकल एजेंडे को प्रमोट करने के लिए पोस्ट झूठा दावा करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)