advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वो अस्पताल में आराम से घूमते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उन्हें गोली लगने के बाद का है. वीडियो शेयर कर ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि इमरान खान चोट का नाटक कर रहे हैं.
बता दें कि इमरान खान को 3 नवंबर के दिन वजीराबाद में 'रियल फ्रीडम' रैली के दौरान गोली मारी गई थी.
क्या है वीडियो में?: 11 सेकेंड के इस वीडियो में इमरान खान नीले गाउन में कुछ डॉक्टर्स के साथ चलते और बीच-बीच में रुककर उनसे बात करते देखे जा सकते हैं.
सच क्या है?: वीडियो अभी का नहीं, साल 2020 का है. वीडियो पेशावर में शौकत खानम मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (SKMCH&RC) के उद्घाटन के दौरान का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, हमने उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें 'Imran Khan Cancer Appeal' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 12 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
इस वीडियो के शुरुआती 11 सेकेंड वायरल क्लिप से मेल खाते हैं.
वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इमरान खान पेशावर में शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करते देखे जा सकते हैं.
हमें शौकत खानम मेमोरियल ट्रस्ट का ट्विटर अकाउंट पर 6 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
इमरान खान ने भी इसी तारीख को अपने इस दौरे को लेकर ट्वीट किया था.
गोली लगने के बाद अब इमरान खान की हालत कैसी है?: इंग्लिश न्यूजपेपर The Hindu के मुताबिक, इमरान खान ने शौकत खानम हॉस्पिटल से देश को संबोधित किया है. उन्होंने कहा है कि उनके पैर में चार गोलियां लगीं जिससे उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है.
Associated Press की तस्वीरों में इमरान खान को व्हीलचेयर पर बैठे हुए देखा जा सकता है. उनके पैरों में प्लास्टर और पट्टियां बंधी दिख रही हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि अस्पताल में घूमते हुए इमरान खान का ये वीडियो पुराना है. जिसे उन पर कटाक्ष करते हुए गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)