advertisement
भारत और चीन के बीच तनाव की खबरों के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये दोनों देशों की सेना के बीच गलवान घाटी में हुई 'हिंसक झड़प' का है.
भारतीय सेना ने 16 जून को बताया था कि लद्दाख की गलवान घाटी सोमवार रात हिंसक झड़प में दोनों तरफ कैजुअल्टी हुई है.
हालांकि, वायरल हो रहा ये वीडियो 2017 का है और कथित तौर पर लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प को दिखाता है.
वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प का है, जो 15 जून की रात हुई थी.
हमने इनविड गूगल क्रोम एक्सटेंशन की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम्स में काटा और रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें न्यूज वेबसाइट द प्रिंट का 2017 का एक ट्वीट मिला, जिसमें ये वीडियो शेयर किया गया है.
19 अगस्त 2017 को किए गए इस ट्वीट के मुताबिक, वीडियो में '15 अगस्त को लद्दाख में पैंगोंग झील पर भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प' देखी जा सकती है.
इसके बाद, हमने 'भारत चीन सेना झड़प 2017' कीवर्ड्स से सर्च किया और पाया कि इस वीडियो को इंडिया टुडे और एनडीटीवी समेत कई न्यूज संगठनों ने अपलोड किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो 15 अगस्त 2017 को लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव को दिखाता है.
इससे साफ होता है कि तीन साल पुराने वीडियो को हाल के एक मामले का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)