ADVERTISEMENTREMOVE AD

झड़प में चीन का कमांडिंग अफसर भी मारा गया,40 सैनिक भी हताहत:ANI

मंगलवार को, भारतीय सेना ने कहा था कि अधिकारियों समेत 20 जवान इस हिंसक झड़प में शहीद हुए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच हुई झड़प में चीन के एक कमांडिंग अफसर के भी मारे जाने की खबर है. ANI की खबर के मुताबिक 15-16 जून की रात हुई झड़प में चीन के आर्मी अफसर की मौत हुई है वहीं 40 और जवानों के हताहत होने की भी खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक झड़प के बाद बॉर्डर पर अचानक चीनी हेलीकॉफ्टर, एबुंलेस और स्ट्रेचर देखा गया है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उस झड़प के बाद चीन को भी काफी नुकसान पहुंचा है. 

चीन के कितने सैनिक मारे गए हैं इसका अभी सही आंकड़ा तो सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 40 सैनिक हैं, जिसमें कुछ घायल हैं और कुछ की मौत हो गई है.

भारतीय जवान शहीद

इस जानलेवा हमले में भारतीय सेना के कई जवान 'गंभीर रूप से घायल' हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. बुधवार को सरकारी सूत्रों ने कहा कि इसे चीनी सैनिकों द्वारा किए गए सबसे घातक हमले में से एक के रूप में देखा जा रहा है, इससे 'हताहतों की संख्या' अभी और बढ़ सकती है.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में हुए हमले के स्थल से भारतीय हेलीकॉप्टरों ने शवों और घायल जवानों को लाने के लिए करीब 16 बार उड़ान भरी. भारतीय सेना के 4 जवानों के शव बुधवार सुबह गलवान से लेह के लिए रवाना किए गए.

ये भी पढ़ें- ‘डिजिटल इंडिया’ पर चीन की मजबूत पकड़, तनाव से होगा असर?

मंगलवार को, भारतीय सेना ने कहा था कि अधिकारियों समेत 20 जवान इस हिंसक झड़प में शहीद हुए थे. बल ने यह भी कहा कि हमला क्रूर था और इसमें लगी चोटें गंभीर थीं.

ये भी पढ़ें : चीन LAC से करे छेड़छाड़ तो हम भी दें ठोस जवाब- मनोज जोशी Exclusive

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×