advertisement
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के एयरपोर्ट का बताकर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में एयरपोर्ट के अंदर का हिस्सा दिख रहा है.
क्या है दावा? : वीडियो शेयर कर कैप्शन में एक यूजर ने लिखा, ''अरुणाचल प्रदेश की पहचान बांस है और यहां एयरपोर्ट बनाया गया है जो 90% बांस से बना हुआ है , जिसका बहुत जल्द नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे आप भी देखिए यह कितना खूबसूरत है। जय श्री राम''
किसने किया है शेयर? : इस वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है. Telangana Today नाम के एक पोर्टल ने भी अपनी एक स्टोरी में ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित डोनी पोलो एयरपोर्ट का बताया गया है (आर्काइव यहां देखें). इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
लेकिन क्या है सच? : पड़ताल में हमें पता चला कि ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश का एयरपोर्ट नहीं, बल्कि बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का है.
इस एयरपोर्ट का हाल में ही 5000 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.
इसे इस तरह से बनाया गया है कि अंदर चलने पर बगीचे में चलने जैसा एहसास देगा.
पीएम नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे.
हमने सच का पता कैसे लगाया? हमने वीडियो का स्क्रीनग्रैब लेकर उस पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें क्विंट पर 9 नवंबर को पब्लिश एक फोटो स्टोरी मिली. जिसमें इस्तेमाल की गई तस्वीरें वायरल वीडियो में दिखने वाले विजुअल से मिलती जुलती थीं.
स्टोरी के मुताबिक, ये तस्वीरें बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट की हैं.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सालाना 2.5 करोड़ यात्रियों के आने-जाने की क्षमता थी, जो अब बढ़कर 5 से 6 करोड़ यात्री क्षमता वाला हो गया है.
बेंगलुरु शहर की स्थापना करने वाले नादप्रभु केंपेगौड़ा की यहां 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा.
यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें पीएम मोदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 9 नवंबर को किया गया एक ट्वीट मिला. ट्वीट में एयरपोर्ट की तस्वीरें भी इस्तेमाल की गईं थीं.
हमें CNBC के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर इसी एयरपोर्ट पर एक वीडियो भी मिला. जिसके स्क्रीनग्रैब और वायरल वीडियो के बीच तुलना आप नीचे देख सकते हैं.
वायरल वीडियो के विजुअल बेंगलुरु एयरपोर्ट से मेल खाते हैं.
वायरल वीडियो के विजुअल बेंगलुरु एयरपोर्ट से मेल खाते हैं.
इन तस्वीरों को बेंगलुरु एयरपोर्ट के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है.
क्या है निष्कर्ष?: साफ है कि बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 का वीडियो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में मौजूद एयरपोर्ट का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
क्या अरुणाचल प्रदेश में ऐसा कोई एयरपोर्ट है जैसा दावा किया जा रहा है? : दावे में कहा जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में बांस का बना एयरपोर्ट तैयार किया गया है. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि, हमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का एक ट्वीट मिला.
ट्वीट में एयरपोर्ट में प्रवेश द्वार की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया गया था कि इन्हें बांस से तैयार किया गया है. और ग्रेट हॉर्नबिल पक्षी जैसा आकार दिया गया है.
साथ ही ये भी बताया गया था कि डोनी पोलो एयरपोर्ट का कंसट्रक्शन पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही चालू किया जाएगा.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)