advertisement
लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2024 ) के बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में योगी कहते दिख रहे हैं ''बहनों और भाईयों हम भी पूछना चाहते हैं. मोदी जी, पुलवामा के शहीदों की जो विधवा हैं उनके मंगलसूत्र का क्या हुआ? और नोजवानों के परिवार की विधवाओं का क्या हुआ ? उनके मंगलसूत्र का क्या हुआ?''
क्या ये सच है ? : नहीं, योगी आदित्यनाथ के एक भाषण के हिस्से को कांटछांट कर गलत दावा किया जा रहा है. असल में योगी समाजवादी पार्टी (SP) नेता और UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंबल यादव के एक बयान का जिक्र करते हुए डिंपल पर निशाना साध रहे थे. इस बयान में डिंपल ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया था कि 'पुलवामा के शहीदों की पत्नी के मंगलसूत्र का क्या हुआ. '
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने सबसे पहले योगी आदित्यनाथ का ये पूरा वीडियो सर्च करना शुरू किया. ये भाषण योगी आदित्यनाथ ने 25 अप्रैल 2024 को उत्तरप्रदेश के इटावा लोकसभा क्षेत्र में दिया था. भाषण के वीडिया का लाइव स्ट्रीम योगी आदित्याथ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हमें मिला.
वीडियो में 30:24 मिनट के बाद भाषण का वो हिस्सा आता है जहां CM योगी मंगलसूत्र और जेवरों को जिक्र कर रहे हैं. वो कहते हैं
इसके बाद योगी आदित्यनाथ डिंपल यादव के बयान की आलोचना करना शुरू करते हैं. वो कहते हैं
साफ है कि इस भाषण से डिंपल यादव का जिक्र हटाकर वीडियो के कुछ हिस्सों को इधर उधर किया गया और फिर दावा किया जा रहा है कि पुलवामा के शहीदों की पत्नी के मंगलसूत्र की बात योगी आदित्यनाथ ने अपनी राय के तौर पर कही.
क्या है मंगलसूत्र कॉन्ट्रोवर्सी ? : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दावा किया था कि कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में कहा है कि सरकार बनी तो महिलाओं के जेवर की जांच की जाएगी. हालांकि ये दावा सच नहीं था. असल में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ऐसा कहीं नहीं लिखा है. इस दावे पर क्विंट हिंदी की फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें.
इस भाषण के बाद भी पीएम मोदी ने कई बार ये आरोप लगाए कि विपक्षी दल महिलाओं से उनका मंगलसूत्र छीनना चाहते हैं. जवाब में डिंपल यादव ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए सवाल पूछा कि 'पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र कहां गए ?'
यही है सारी मंगलसूत्र कॉन्ट्रोवर्सी.
निष्कर्ष : योगी आदित्यनाथ का अधूरा वीडियो इस गलत दावे के साथ वायरल है कि उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नी के मंगलसूत्र का क्या हुआ.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)