Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र में कोरोना की आड़ में हो रही अंगों की तस्करी?क्या है सच

महाराष्ट्र में कोरोना की आड़ में हो रही अंगों की तस्करी?क्या है सच

क्विंट ने पाया कि इस तस्वीर में लखनऊ की एक महिला हैं, जो एक लावारिस शव का दाह संस्कार कर रही हैं.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम से दाह संस्कार की फोटो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी की आड़ में अंगों की तस्करी हो रही है.

हालांकि, क्विंट ने पाया कि इस तस्वीर में लखनऊ की एक महिला हैं, जो एक लावारिस शव का दाह संस्कार कर रही हैं.

दावा

फोटो में, एक महिला और दो पुरुषों को एक शव का दाह संस्कार करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की आड़ में अंग तस्करी का रैकेट चल रहा है.

(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)

वायरल मैसेज में लिखा है: “भायंदर के गोराई में पिछले दिनों कोई केस नहीं था, एक व्यक्ति को हल्का बुखार, सर्दी खांसी हुई तो चेक करवाने गया उसे जबरदस्ती भर्ती करके रिपोर्ट positive बताई गई. फिर अचानक उसकी आज मृत्यु हो जाती है और पूरी बाडी पैक करके जलाने की तैयारी की जाती है मगर परिवार वालों के जिद्द करने पर जब बाडी को खोला जाता है ,तो शरीर के सारे अंग गायब मिलते हैं. ये अभी महाराष्ट्र में "मृत शरीर कोरोना घोटाला" सामने आने से हॉस्पिटल से हडकंप मचा हुआ है, आखिर कितने लोगों के साथ ऐसा खिलवाड़ किया गया है.

पोस्ट में आगे लिखा है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

हमने देखा कि कई यूजर्स ट्विटर और फेसबुक पर इसे इसी दावे के साथ शेयर कर रहे थे.

(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Delhi Crime Press नाम की एक वेबसाइट मिली, जिसपर वही तस्वीरें मौजूद थीं, जो वायरल हो रही थीं.

हमने देखा कि स्टोरी का क्रेडिट ओम शुक्ला को दिया गया है, जो उनके फेसबुक बायो के मुताबिक, एक स्पेशल क्राइम इन्वेस्टिगेटर है.

हमने फेसबुक पर शुक्ला के नाम के साथ, ‘मानव अंगों की तस्करी’ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया, और लखनऊ की एक महिला, वर्षा वर्मा का एक पोस्ट मिला.

21 जुलाई को किए इस पोस्ट के मुताबिक, वायरल फोटो में वही महिला थी. उन्होंने शुक्ला पर उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. वर्मा ने बताया कि उन्होंने और साथी दीपक महाजन ने, अपने एनजीओ एक कोशिश ऐसी भी के जरिए लावारिस शवों का दाह संस्कार किया.

हमें वर्मा का 18 जुलाई का भी एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वही तस्वीरें अपलोड की हुई थीं. इन तस्वीरों के साथ लिखा था कि उन्होंने एक 43 साल की महिला का दाह संस्कार (पोस्टमॉर्टम के बाद) किया, जिसे इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल में लागा गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई.

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि अब तक, वो लॉकडाउन में 17 लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुकी हैं. उनका प्रोफाइल देखने के बाद हमें मालूम चला कि उन्होंने शुक्ला के खिलाफ साइबर सेल में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

क्विंट ने एनजीओ की अध्यक्ष वर्मा से संपर्क किया, जिन्होंने कंफर्म किया कि वायरल तस्वीरें 18 जुलाई को लखनऊ में किए गए दाह संस्कार की है.

उन्होंने हमें बताया कि अपने वकील की सलाह पर उन्होंने शुक्ला के खिलाफ साइबर सेल और स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है और वो अब शुक्ला के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का प्लान कर रही हैं.

जब क्विंट ने पूछा कि क्या उन्होंने शुक्ला से बात की है, तो वर्मा ने जवाब दिया कि उन्होंने दूसरे लोगों के जरिए शुक्ला से संपर्क किया और उन्होंने माना कि ये गलत जानकारी है, लेकिन वो स्टोरी नहीं हटाएगा, क्योंकि इससे उसकी वेबसाइट पर उससे अच्छा ट्रैफिक आ रहा है. शुक्ला फेसबुक से अपना पोस्ट हटाने से राजी हो गए.

क्विंट ने शुक्ला से भी संपर्क किया, जिन्होंने माना कि उन्हें बताया गया है कि ये गलत जानकारी है, लेकिन ये भी कहा कि मामला अभी पूरी तरह से साफ नहीं है. उन्होंने ये भी दावा किया कि वेबसाइट से पोस्ट को हटा लिया गया है, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि पोस्ट अभी भी है, तो उन्होंने कहा कि वो दोबारा चेक कर डिलीट करेंगे.

हमने शुक्ला का फेसबुक प्रोफाइल भी चेक किया. उन्होंने 22 जुलाई को एक पोस्ट में लोगों से महाराष्ट्र कोरोना वायरस वाली स्टोरी नहीं शेयर करने की अपील की है. उन्होंने लिखा कि “सत्यता की जांच में वो न्यूज गलत पाई गई.”

इससे साफ होता है किए एक एनजीओ के सदस्यों की तस्वीरों को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jul 2020,08:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT