Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SP नेता आजम खान ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कही ये बात?सच जानिए

SP नेता आजम खान ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कही ये बात?सच जानिए

मुस्लिम करसेवक मंच के अध्यक्ष का बयान, एसपी नेता आजम खान का बताकर शेयर किया जा रहा है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
मुस्लिम करसेवक मंच के अध्यक्ष का बयान, एसपी नेता आजम खान का बताकर शेयर किया जा रहा है
i
मुस्लिम करसेवक मंच के अध्यक्ष का बयान, एसपी नेता आजम खान का बताकर शेयर किया जा रहा है
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने एक वेबसाइट का लिंक शेयर कर दावा किया कि समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने कहा कि कि अगर उन्हें 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं बुलाया गया, तो वो "जलसमाधि" ले लेंगे. यूजर्स ने 'News Track Live' नाम की वेबसाइट का लिंक शेयर किया है.

हमें मालूम चला कि ये बात एसपी नेता ने नहीं, बल्कि मुस्लिम करसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आजम खान ने कही है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और इंग्लिस राइट-विंग मैगजीन, स्वराज्य ने भी ये दावा किया. हालांकि, बाद में दोनों ने गलती सुधार ली.

(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)

दावा

25 जुलाई के NewsTrack के आर्टिकल में लिका है कि एसपी नेता आजम खान ने कहा है कि अगर उन्हें 5 अगस्त को राम मंदिर समारोह में नहीं बुलाया गया तो वो "जलसमाधि" ले लेंगे.

आर्टिकल की हेडलाइन है: "आज़म खान बोले- मैं राम भक्त हूँ, अगर भूमि पूजन में नहीं बुलाया तो जल समाधी ले लूँगा."

हालांकि, बाद में पब्लिकेशन ने अपना आर्टिकल अपडेट कर सफाई दी कि ये बयान मुस्लिम करसेवक मंच के नेता ने बोली है.

स्वराज्य ने भी इसी बयान के साथ एक आर्टिकल पब्लिश किया, लेकिन बाद में अपनी स्टोरी अपडेट कर दी.

(स्क्रीनशॉट: स्वराज्य)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे को शेयर किया.

(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)
(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

हमें जांच में क्या मिला?

हमने "आजम खान अयोध्या जल समाधि" शब्दों को गूगल किया, जिसके बाद News18 का एक आर्टिकल मिला, जो 25 जुलाई को पब्लिश हुआ था. इस आर्टिकल में लिखा था कि मुस्लिम करसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने कहा था है कि अगर उन्हें 'भूमि पूजन' में नहीं बुलाया गया तो वो "जलसमाधि" ले लेंगे.

(स्क्रीनशॉट: न्यूज18)

हमें यूट्यूब पर Headlines India का एक वीडियो भी मिला, जिसमें उन्होंने कहा है कि समारोह में न बुलाने पर वो "जलसमाधि" ले लेंगे.

क्विंट से बात करते हुए, मुस्लिम करसेवक मंच के अध्यक्ष ने कहा कि ये बयान उन्होंने ही दिया है.

इससे साफ होता है कि मुस्लिम करसेवक मंच के अध्यक्ष का बयान, एसपी नेता आजम खान का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(SM Hoax Slayer के इनपुट्स के साथ)

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT