advertisement
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी ने उत्तरप्रदेश को नसीम उद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से मुक्ति दिलाई.
दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अमित शाह ने इस बात को कुबूल कर लिया है कि बीजेपी ने अंसारी को ज़हर दिया.
उत्तरप्रदेश के मऊ से 5 बार से ज्यादा विधायक रहे बाहूबली नेता मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई. मौत से कुछ दिन पहले ही मुख्तार ने आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया और मारने की कोशिश की जा रही है.
इस वीडियो में अमित शाह ने कहा
क्या ये सच है ? : वीडियो अप्रैल 2019 को कासगंज में दिए गए अमित शाह के भाषण का है. जाहिर है इसका साल 2024 में हुई मुख्तार अंसारी की मौत से कोई संबंध नहीं है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के फ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमें बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 10 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. ये वही वीडियो है, जिसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो के टाइटल से स्पष्ट हो रहा है कि ये कासगंज में दिए अमित शाह के भाषण का है.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर अमित शाह के 5 साल पुराने भाषण को मुख्तार अंसारी की हाल में हुई मौत से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)