Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

Rajasthan: जोधपुर में वकील की हत्या का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

राजस्थान में शख्स पर हमले का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिमों ने पुजारी पर हमला किया.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शख्स पर हमले का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिमों ने पुजारी पर हमला किया.</p></div>
i

शख्स पर हमले का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिमों ने पुजारी पर हमला किया.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

(एडिटर नोट: ये स्टोरी 26 फरवरी 2023 को पहली बार पब्लिश हुई थी. इसे फिर से पब्लिश किया गया है, क्योंकि इसी वीडियो को अब इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वीडियो तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हमले से जुड़ा है.)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पर रोड पर हमला करते लोग दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान (Rajasthan) के दूदू में मुस्लिमों ने एक हिंदू पुजारी परिवार पर शिवरात्रि के मौके पर हमला किया. साथ ही, राजस्थान सरकार पर ऐसी खराब शासन व्यवस्था पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

(वीडियो के विचलित करने वाली विजुअल हैं. इसलिए हमने किसी भी लिंक का इस्तेमाल नहीं किया है.)

दावा किया गया कि ये हमला शिवरात्रि के मौके पर किया गया.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

बाद में ये वीडियो तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हमले का बताकर शेयर किया गया. ABP News Bihar सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये दावा किया है.

ABP Bihar ने शेयर किया ये दावा

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सच क्या है?: वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है. जिसमें दो लोगों को जुगराज चौहान नाम के एक वकील की हत्या करते देखा जा सकता है.

  • जोधपुर ईस्ट डीसीपी अमृता दुहान ने क्विंट को बताया कि मामले में शामिल दोनों पक्ष हिंदू एक ही समुदाय से हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें..

  • Dainik Bhaskar, Dainik Jagran और Aaj Tak पर 19 फरवरी की इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं.

  • इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल का इस्तेमाल किया गया था.

  • Dainik Bhaskar की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फरवरी को जोधपुर के भदवसिया में रहने वाले एक वकील जुगराज चौहान की दो लोगों ने चाकू से हमला किया और उसके सिर पर को पत्थर से कुचल दिया था. जिससे वकील की मौत हो गई.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल चौहान और मुकेश चौहान नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दोनों पक्षों में काफी पहले से विवाद चला आ रहा था.

ये घटना 18 फरवरी को हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Bhaskar)

पुलिस का क्या है कहना?: हमें जोधपुर ईस्ट डीसीपी के ऑफशियल ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला, जो इसी वायरल वीडियो को शेयर करने वाले एक यूजर को रिप्लाई में किया गया था.

  • रिप्लाई में बताया गया था कि मामला पुलिस थाना माता का थान में दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और ये विवाद पारिवारिक जमीनी विवाद था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने जोधपुर ईस्ट डीसीपी अमृता दुहान से भी संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि ..

  • ''दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं और दूर के रिश्तेदार भी हैं.''

  • डीसीपी ने बताया कि दोनों पक्षों में लंबे समय से पारिवारिक जमीनी विवाद था.

  • उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है.

इस मामले को लेकर वकीलों में रोष है और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वकीलों ने मांग की है कि वकीलों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाया जाए और पीड़ित के परिवार को मुआवजा भी दिया जाए.

निष्कर्ष: साफ है कि राजस्थान के जोधपुर में एक वकील की हत्या का वीडियो इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि उस पर मुस्लिमों ने हमला किया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Feb 2023,01:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT