advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है कि सरकार ने उस्मानाबाद में एक नई बस सेवा शुरू की है. दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें फूलों, लाइटों और हरे झंडे से सजी बस दिख रही है.
दावे में महाराष्ट्र सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि बस को नबी (पैगंबर) के नाम से सजाया गया है और इसमें पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ है.
हालांकि, वेबकूफ टीम की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला.
बस को उर्स के दौरान सजाया गया था. उर्स किसी सूफी संत की दरगाह में मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम होता है, जो उनकी पुण्यतिथि में मनाया जाता है.
बस में जो झंडा लगा है वो एक इस्लामिक झंडा है, न कि पाकिस्तानी झंडा
क्विंट से उस्मानाबाद के एडिशनल एसपी नवनीत कावत ने बताया कि ये कार्यक्रम कई सालों से किया जा रहा है और इसका किसी राजनीतिक दल या नेता से कोई लेना-देना नहीं है.
हमें इस कार्यक्रम की पुरानी तस्वीरें भी मिलीं, जिनसे साबित होता है कि ये मौजूदा महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुरू की गई कोई हालिया सेवा नहीं है.
वीडियो शेयर कर मैसेज में लिखा गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने 'उस्मानाबाद की मुस्लिम आबादी को खुश करने' के लिए ये नई बस सेवा शुरू की है.
साथ ही, ये भी कहा गया है कि बस को 'पाकिस्तान के झंडे से सजाया गया है और लोग अल्लाह की इबादत कर रहे हैं'.
हमने वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि बस में ‘Gazi Express’ और ‘उस्मानाबाद डिविजन’ लिखा हुआ है.
(नोट: फोटो देखने के लिए दाई ओर स्वाइप करें)
बस में गाजी एक्सप्रेस लिखा हुआ देखा जा सकता है
बस में उस्मानाबाद विभाग लिखा देखा जा सकता है
यहां, हमने यह भी देखा कि जिस झंडे को दावे में 'पाकिस्तान का झंडा' कहा जा रहा है, वो एक इस्लामिक झंडा है.
इसके बाद, हमने कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, सोशल मीडिया पर जरूरी कीवर्ड डाल कर सर्च किया. हमें 'Nagesh Sutar' नाम के एक फेसबुक यूजर का 2017 का एक पोस्ट मिला.
इस पोस्ट में बिल्कुल ऐसी ही सजी हुई बस की फोटो का इस्तेमाल किया गया था. पोस्ट में लोकेशन की पहचान 'उस्मानाबाद' के तौर पर की गई थी.
कमेंट में यूजर Sutar ने एक अन्य यूजर को बताया कि बस को उन्होंने उर्स के मौके पर सजाया है.
हमने स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिटी के मेंबर एमए खान से संपर्क किया, जो इसके पहले इस आयोजन में शामिल होते रहे हैं. उन्होंने हमें बताया कि ये 53 सालों से चल रहा है.
खान ने उर्स के लिए सजाई जा रही बस की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
खान ने हमें यह भी बताया कि अंबेडकर जयंती और शिवाजी जयंती जैसे अन्य मौकों पर भी इसी तरह कार्यक्रम मनाया जाता है.
हमने स्थानीय रिपोर्टर बालाजी विट्ठल निर्फल से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि बस उर्स के लिए सजाई गई थी. उन्होंने बताया कि 30 सालों से ज्यादा समय से हर साल बसों को सजाया जाता है, लेकिन महामारी शुरू होने के बाद से अब ऐसा नहीं किया जाता.
क्विंट से बात करते हुए, उस्मानाबाद एएसपी नवनीत कावत ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन (ST) विभाग के लोग अपनी मर्जी से इस मौके पर सम्मान दिखाने के लिए ऐसा करते हैं.
मतलब साफ है कि ये दावा गलत है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए नई पहल शुरू की है.
दशकों से ये आयोजन होता आ रहा है, जब उर्स के मौके पर बस को सजाया जाता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)