advertisement
असम चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक अधूरा वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं - गरीबों को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो, उनका आपस में झगडा करवाओ और राज करो.
कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के हैड रोहन गुप्ता ने सात सेकंड का वीडियो शेयर कर लिखा ‘No comments !’
वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं - गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोले उसे आपस में लड़ाओ और राज करो.
रिपोर्ट लिखे जाने तक वीडियो को अब तक 69,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1,300 से ज्यादा यूजर इसे रीट्वीट कर चुके हैं.
अन्य यूजर्स ने भी ये वीडियो शेयर किया
बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल चेक करने पर हमें 21 मार्च को अपलोड किया गया वीडियो हमें मिला. वीडियो का कैप्शन है - ‘People of Assam know Congress Guarantees-False Manifesto, Confusion, Corruption & scams and more.
01:50 मिनट के वीडियो में 0:21 सेकंड बाद पीएम मोदी कहते हैं - “गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो, उसे आपस में लड़ाओ, और राज करो, यही कांग्रेस का हमेशा से सत्ता में रहने का फॉर्मूला रहा है.
वीडियो में ‘BJP LIVE,’ वॉटर मार्क देखा जा सकता है. हमें इस भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक भी मिला. 42:27 लंबे वीडियो में 35:20 मिनट बाद वह हिस्सा आता है, जिसे सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.
मतलब साफ है - पीएम मोदी के भाषण का अधूरा हिस्सा सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)