Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम चुनाव के बीच पीएम मोदी के भाषण का एडिटेड वीडियो वायरल

असम चुनाव के बीच पीएम मोदी के भाषण का एडिटेड वीडियो वायरल

पड़ताल में सामने आया कि गरीबों को सपने दिखाने और उनका झगड़ा कराने का आरोपी मोदी ने कांग्रेस पर लगाया था

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं - गरीबों को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो
i
वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं - गरीबों को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो
फोटो : Altered by Quint

advertisement

असम चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक अधूरा वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं - गरीबों को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो, उनका आपस में झगडा करवाओ और राज करो.

दावा

कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के हैड रोहन गुप्ता ने सात सेकंड का वीडियो शेयर कर लिखा ‘No comments !’

वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं - गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोले उसे आपस में लड़ाओ और राज करो.

रिपोर्ट लिखे जाने तक वीडियो को अब तक 69,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1,300 से ज्यादा यूजर इसे रीट्वीट कर चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर

अन्य यूजर्स ने भी ये वीडियो शेयर किया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर

पड़ताल में हमने क्या पाया

बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल चेक करने पर हमें 21 मार्च को अपलोड किया गया वीडियो हमें मिला. वीडियो का कैप्शन है - ‘People of Assam know Congress Guarantees-False Manifesto, Confusion, Corruption & scams and more.

01:50 मिनट के वीडियो में 0:21 सेकंड बाद पीएम मोदी कहते हैं - “गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो, उसे आपस में लड़ाओ, और राज करो, यही कांग्रेस का हमेशा से सत्ता में रहने का फॉर्मूला रहा है.

वीडियो में ‘BJP LIVE,’ वॉटर मार्क देखा जा सकता है. हमें इस भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक भी मिला. 42:27 लंबे वीडियो में 35:20 मिनट बाद वह हिस्सा आता है, जिसे सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

मतलब साफ है - पीएम मोदी के भाषण का अधूरा हिस्सा सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT