Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेबकूफ: जोधपुर में कांग्रेस के विजय जुलूस में नहीं था पाक का झंडा

वेबकूफ: जोधपुर में कांग्रेस के विजय जुलूस में नहीं था पाक का झंडा

द क्विंट ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह फर्जी वीडियो है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
जोधपुर में कांग्रेस के विजय जुलूस में पाकिस्तानी झंडा फहराने का दावा झूठा 
i
जोधपुर में कांग्रेस के विजय जुलूस में पाकिस्तानी झंडा फहराने का दावा झूठा 
फोटो : द क्विंट 

advertisement

क्या राजस्थान में जोधपुर के तेवरी गांव में चुनाव के बाद कांग्रेस के विजय जुलूस के दौरान पाकिस्तान के झंडे लहराए गए? सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है जोधपुर के इस गांव में कांग्रेस की जीत के बाद जश्न के दौरान निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लहराया गया. मीडिया में इस मैसेज के साथ यह वीडिया बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

पिछले दो दिनों में कथित पाकिस्तानी झंडे वाला वीडियो खूब देखा गया है. लेकिन क्या वीडियो में दिखाया जा रहा झंडा वाकई में पाकिस्तानी है या फिर आपको वेबकूफ बनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि कथित पाकिस्तानी झंडे वाले वीडियो की हकीकत क्या है.

वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं है

हरे रंग के पाकिस्तान के झंडे में चांद-तारा बना होता है. सफेद पट्टी में बाईं ओर तारे का चिन्ह होता है. यहां वीडियो में दिखाया जा रहा झंडा हरा तो है लेकिन इसमें केंद्र में मीनारों की तस्वीर छपी है और सफेद पट्टियां झंडे के दोनों ओर है. झंडे में लाल और नीले रंग से कुछ लिखा भी दिख रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वीडियो में कैमरे के पीछे का शख्स का दावा है कि यह वीडियो तेवरी में बनाया गया है.लेकिन जब क्विंट ने तेवरी पहुंच कर वहां के एक 45 वर्षीय शख्स बोधि लाल से बात की तो उसने इस बात से इनकार किया कि उस गांव में ऐसी कोई रैली हुई थी. द क्विंट ने जोधपुर पुलिस से भी बात की. उसने भी विजय जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लहराने की घटना से इनकार किया है. राजस्थान पुलिस ने एक ट्वीट कर साफ कहा है कि यह वीडियो फर्जी है.

चुनाव अभियान के दौरान होते रहे हैं ऐसे दावे

सोशल मीडिया में पहले और हाल में विधानसभा चुनाव के अभियानों के दौरान कांग्रेस की रैलियो और सभाओं में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने के दावा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. अपने राजनैतिक एजेंडे को बढ़ाने के लिए कई लोग या संगठन इस तरह के दावे करते रहे हैं.

हाल में अशोक गहलोत को इसका निशाना बनाया गया. इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कहा गया कि उनकी जोधपुर रैली में पाकिस्तान का झंडा लहराया गया. लेकिन वीडियो की जांच में पता चला कि यह मुस्लिम समुदायों की ओर से आम तौर फहराया जाने वाला झंडा था न कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT