इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के राजसमंद में पार्टी मीटिंग के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए.
पाकिस्तान के समर्थन में कथित तौर पर नारा लगाने वाले इस वीडियो को ट्विटर और वॉट्सऐप पर खूब वायरल किया जा रहा है.
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का दावा सच या झूठ?
बता दें कि पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का दावा झूठा है. वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नहीं, बल्कि 'भाटी साहब जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं.
राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज जोएब शेख ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “भाजपा समर्थक राजस्थान में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. चुनावी माहौल में जहर घोला जा रहा है. किस मंशा से फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ? @PoliceRajasthan से निवेदन है इस व्यक्ति और वीडियो बनाने वाले पर तुरंत कार्यवाही करे.”
द क्विंट से बात करते हुए जोएब ने बताया कि यह वीडियो राजसमंद में 25 नवंबर को हुई मीटिंग की है. आप इसे ध्यान से सुनिए, इसमें कार्यकर्ता 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नहीं, बल्कि 'भाटी साहब जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं. नारायण सिंह भाटी यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार है.
जोएब ने आगे कहा, ''हमने इसे रीट्वीट करते हुए राजस्थान पुलिस को टैग कर दिया है. हम फिलहाल पुलिस के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस इस फेक वीडियो के जवाब में एक नया वीडियो जारी करने जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)