ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ: सुदर्शन TV कहता है-बुलंदशहर  हिंसा के पीछे मुस्लिम इज्तेमा

सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने बुलंदशहर कांड को इस तरह पेश किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुदर्शन न्यूज का दावा

बुलंदशहर_इज्तेमा के बवाल के बाद कई स्कूलों में बच्चे फँसे है, रो रहे है, लोग जंगल में है, घरों के दरवाज़े बंद कर के लोग सहमे हूए है- सुदर्शन से लाईव बातचीत में स्थानीय लोग। #बुलंदशहर_में_बवाल@SudarshanNewsTV पर लाईव

ये ट्वीट सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने किया. 1-3 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में इज्तेमा में मुस्लिम समुदाय के लोगों जुटे हुए थे. 3 दिसंबर को बुलंदशहर की सायाना तहसील में कथित रूप से गोहत्या को लेकर लोगों के प्रदर्शन में एक पुलिस इंस्‍पेक्टर की हत्या हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ सुरेश चव्हाणके ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए हों, ऐसा नहीं है. सुदर्शन न्यूज ने बकायदा इस घटना पर 2 दिसंबर को एक प्रोग्राम किया.

सही है या गलत?

बुलंदशहर पुलिस ने ट्वि‍टर पर सफाई देते हुए कहा, “इस घटना का इज्तेमा कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. इस बारे में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इज्तेमा की जगह से 40-45 किमी दूर हुई हिंसा

पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि ये घटना इज्तेमा के स्थान से 40-45 किमी दूर हुई. पुलिस के मुताबिक अभी जांच चल रही है.

इज्तेमा का कार्यक्रम दरियापुर नाम की जगह पर हो रहा था, जबकि हिंसा सयाना के चिंगरावटी गांव में हुई. गूगल मैप में देखा जा सकता है कि दोनों स्थानों के बीच करीब 49 किलोमीटर की दूरी है.

ये आर्टिकल मूल रूप में ऑल्ट न्यूज ने पब्लिश किया था, इसे सहमति लेकर यहां फिर से पब्लिश किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×