advertisement
सोशल मीडिया पर एक युवती से एक बूढ़े शख्स की शादी दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस शख्स ने अपने बेटे की मौत के बाद अपनी बहू से शादी कर ली.
वीडियो में महिला शादी से जुड़े सवाल के जवाब में ये स्वीकार करते हुए भी दिख रही है कि उसने अपनी मर्जी से बूढ़े शख्स से शादी की है.
सच क्या है?: हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसमें ये डिसक्लेमर था कि ये वीडियो 'काल्पनिक' है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कई कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
6 मिनट 30 सेकंड का ये वीडियो 'Defensive mode' नाम के एक यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था.
वीडियो के आखिर में एक डिसक्लेमर था. जिसमें बताया गया था, ''इस वीडियो में सब कुछ काल्पनिक है. काल्पनिक इसलिए है क्योंकि वास्तविकता को बताना या दिखाना बेहद कड़वा है. हमारे जैसे देशों में सच में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी तुलना में इसमें दिखाई गई घटनाएं वास्तविक नहीं हैं.''
हमें 2022 का भी एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
इस वीडियो के आखिर में भी यही डिसक्लेमर था.
निष्कर्ष: साफ है कि बूढ़े शख्स को अपनी बहू से शादी करते दिखाने वाला ये वीडियो वास्तविक घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है.
हमने वीडियो क्रिएटर से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
क्विंट इससे पहले भी ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल कर चुका हैं. इन्हें आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined