सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक बुजुर्ग को कम उम्र की लड़की से शादी करते देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक ज्यादा उम्र के शख्स ने कम उम्र की महिला से शादी की.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
सच क्या है?:
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. वीडियो के लंबे वर्जन में इस्तेमाल किए गए डिसक्लेमर के मुताबिक, इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
वीडियो में दिखने वाली लड़की ऐसे ही कई दूसरे वीडियो में भी नजर आ चुकी है.
ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हमने हाल में ही एक ऐसे ही स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल वीडियो वाले पोस्ट में आए दूसरे यूजर्स के रेप्लाई देखे.
हमें फरहान शेख नाम के एक ट्विटर यूजर का रेप्लाई मिला, जिसने वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की का दूसरा वीडियो पोस्ट किया था.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
इसके अलावा, हमने वायरल वीडियो में दिख रहे कंटेंट के मुताबिक, यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च की मदद ली. इससे हमें:
हमें यही वीडियो Karan Kontala नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल और Crazy Krishav नाम के एक और यूट्यूब हैंडल पर मिला. Crazy Krishav चैनल पर ये वीडियो 20 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया था.
वीडियो का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)
दोनों ही वीडियो के शुरुआत में 39वें सेकेंड के आसपास एक डिसक्लेमर का भी इस्तेमाल किया गया था.

डिसक्लेमर के मुताबिक, ये वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)
डिसक्लेमर के मुताबिक, ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है.
वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की और भी कई दूसरे वीडियो में आ चुकी है नजर:
हमें 'Crazy Krishav' यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो में दिखने वाली महिला के और भी कई वीडियो मिले. जिनका कंटेंट वायरल वीडियो जैसा ही था. साथ ही, इन वीडियो में भी वही डिस्क्रिप्शन इस्तेमाल किया गया था.
(अगला स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
आप नीचे देख सकते हैं कि अलग-अलग वीडियो में यही लड़की एक्टिंग करती नजर आ रही है.

वायरल वीडियो में दिख रही महिला एक एक्टर है
(फोटो: Altered by The Quint)
हमने ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल पहले भी की है, जिन्हें भ्रामक दावे से शेयर किया गया था.
निष्कर्ष: हालांकि, हम ये पता नहीं लगा पाए कि इस वीडियो का क्रिएटर कौन. लेकिन ये साफ है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है, न कि किसी असली घटना को दिखाता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)