advertisement
एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ पुरुषों,महिलाओं और बच्चों पर मेकअप लगाया जा रहा है. इसमें मामूली चोटों का मजाक बनाया जा रहा है.
दावा किया जा रहा है कि ये जख्मी या चोटिल होने का फेक वीडियो है और इसमें फिलिस्तीनियों (Palestine) का झूठी चोटें दिखाने का फर्जीवाड़ा उजागर हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि पहले इस तरह का नाटक करके जख्मी होने के लिए इजरायल (Israel) को जिम्मेदार ठहराने की साजिश रची जा रही है.
लेकिन, वीडियो का सच क्या है ? : यह वीडियो फरवरी 2017 का है. इसमें फिलीस्तीनी मेक अप आर्टिस्ट मरियम सालेह के कामकाज को दिखाया गया है, जो गाजा फिल्म इंडस्ट्री में स्पेशल इफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? : गूगल के InVID एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके हमने वीडियो को कई की- फ्रेम में बांट दिया और फिर इनमें से कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया.
इनमें से एक के नतीजे ने हमें 2019 के एक वीडियो तक पहुंचाया, जिसमें गाजा फिल्म इंडस्ट्री की मरियम सालेह नाम की एक महिला का जिक्र था.
अब इस नाम का इस्तेमाल कीवर्ड के रूप में करते हुए, हमने YouTube पर वायरल वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी ढूंढी.
इससे हमें TRT वर्ल्ड का एक वीडियो मिला, जिसे 2 मार्च 2017 को अपलोड किया गया था, और इसमें गाजा फिल्म इंडस्ट्री और स्पेशल इफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट मरियम सालेह पर चर्चा की गई थी.
इसमें बताया गया है कि कैसे मरियम सालेह ने महिला होते हुए एक ऐसी इंडस्ट्री में काम सीखा जहां ‘फेक ब्लड’ बनाया जाता है और जो पूरी तरह से एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है.
उन्हें फ्रांसीसी चैरिटी डॉक्टर्स ऑफ द वर्ल्ड के एक विशेष प्रोजेक्ट के लिए अभिनेताओं पर "भयानक दिखने वाली चोटें" बनाते हुए दिखाया गया है. इस प्रोजेक्ट का मकसद गाजा में रहने वाले लोगों के सामने आने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
TRT की रिपोर्ट और वायरल वीडियो में एक ही लोग नजर आ रहे हैं.
(तस्वीरें देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)
दोनों वीडियो में यही महिला दिख रही है
बस से टिककर बैठे वही लोग दोनों वीडियो में देखे जा सकते हैं
वीडियो की शुरुआत में, 'सिमुलेशन' शब्द को एक बैनर पर फ्रांसीसी चैरिटी संस्था मेडेकिन्स डु मोंडे (या डॉक्टर्स ऑफ द वर्ल्ड) के लोगो के साथ देखा जा सकता है.
द क्विंट ने पहले भी इस वीडियो की ही एक दूसरी तस्वीरों के दावे की पड़ताल की थी. तब भी यानि 2021 में इसी तरह के दावे के साथ विजुअल शेयर किया जा रहा था.
निष्कर्ष: फिलीस्तीनी स्पेशल इफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट मरियम सालेह के काम को दिखाने वाले वीडियो को झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें फिलीस्तीन के लोग इजराइल-हमास युद्ध के बीच जख्मी होने का नाटक करते हुए दिखाया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)