Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: लोगों से माफी मांगते परेश रावल का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल

Fact Check: लोगों से माफी मांगते परेश रावल का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल

वायरल वीडियो 2017 का है, जिसमें परेश रावल राजपूत समुदाय से माफी मांगते दिख रहे हैं.

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो 2017 का है, जिसमें परेश रावल राजपूत समुदाय से माफी मांगते दिख रहे हैं.</p></div>
i

वायरल वीडियो 2017 का है, जिसमें परेश रावल राजपूत समुदाय से माफी मांगते दिख रहे हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों से माफी मांगते हुए दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि गुजराती लोगों ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आक्रोश दिखाया और परेश रावल को बीजेपी के लिए प्रचार पंद करके वहां से जाने के लिए मजबूर कर दिया.

  • हाल में ही परेश रावल ने बंगालियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. ऐसे में ये दावा वायरल हो रहा है.

  • मणिपुर कांग्रेस सेवादल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी वायरल वीडियो पर कमेंट कर परेश रावल का मजाक उड़ाया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

परेश रावल का विवादास्पद बयान? : ''वलसाड में अपने भाषण के दौरान परेश रावल ने कहा था, ''गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उनकी कीमत कम जाएगी. लोगों को रोजगार भी मिलेगा. लेकिन तब क्या होगा जब रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगें, जैसे दिल्ली में? क्या करोगे गैस सिलेंडर का? क्या बंगालियों के लिए मछली बनाओगे?''

सच क्या है?: ये वीडियो 2017 का है, जिसमें परेश रावल राजपूतों के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगते दिख रहे हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि ये वीडियो नवंबर 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है.

  • हमें 30 नवंबर 2017 का एक YouTube वीडियो मिला, जोकि वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.

  • वीडियो का टाइटल था, ''परेश रावल माफी मांगते हुए राजपूत समाज से''

  • इस वीडियो में लोग परेश रावल से उनके अपमानजनक बयान के लिए राजपूत समुदाय से माफी मांगने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं.

  • ये वीडियो साल 2017 का है, तब गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान परेश रावल प्रचार कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स: हमें 2017 की इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनके मुताबिक परेश रावल ने राजपूत समुदाय से उनकी अपमानजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगी थी.

  • Times of India की 27 नवंबर 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक, करणी सेना ने फिल्म पद्मावत की रिलीज के बाद राजपूतों के खिलाफ परेश रावल के बयान को लेकर उन्हें चेतावनी दी थी. जिसके बाद एक्टर ने माफी मांगी थी.

  • उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि उनका बयान राजपूत समुदाय को लेकर नहीं था, बल्कि ''हैदराबाद के निजाम'' को लेकर था.

  • हमें ANI का 27 नवंबर 2017 का एक ट्वीट भी मिला.

  • ट्वीट में इस्तेमाल की गई फोटो में परेश रावल ने जो कपड़े पहने हुए थे, वो वायरल वीडियो से मेल खाते हैं. ट्वीट में परेश रावल की राजपूत समुदाय से माफी के बारे में बताया गया था.

क्या परेश रावल ने बंगालियों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी? : बंगाल के लोगों की तरफ से आई प्रतिक्रिया के बाद परेश रावल ने अपने बयान को लेकर ट्विटर पर माफी मांगी है.

  • Times of India और Business Today जैसे कई न्यूज आउटलेट ने इस पर रिपोर्ट भी पब्लिश की है.

निष्कर्ष: साफ है कि माफी मांगते परेश रावल का ये वीडियो साल 2017 का है, जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT