Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस फोटो में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी हैं, ‘क्वात्रोची’ नहीं

इस फोटो में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी हैं, ‘क्वात्रोची’ नहीं

फोटो तब की है जब SPG का स्थापना दिवस समारोह हुआ था. फोटो में सोनिया गांधी के साथ क्वात्रोची नहीं, राहुल गांधी हैं.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>फोटो में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी हैं,क्वात्रोची नहीं</p></div>
i

फोटो में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी हैं,क्वात्रोची नहीं

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक पुरानी फोटो इस झूठे दावे से शेयर की जा रही है कि फोटो में दिख रहा शख्स राहुल गांधी नहीं, बल्कि इटली का एक बिजनेसमैन ओत्तावियो क्वात्रोची है. क्वात्रोची का नाम बोफोर्स घोटाले में आया था.

हालांकि, क्विंट की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. इस फोटो में सोनिया गांधी के साथ क्वात्रोची नहीं, बल्कि राहुल गांधी दिख रहे हैं.

दावा

फोटो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है कि “ये राहुल खान नही है,ये उनकी कैबरे डासर माँ के करीबी दोस्त ओत्तावियो क्वात्रोची है,बॉंकी इस फोटो को देखकर कुछ कहने की जरूरत नही है..”

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस दावे को फेसबुक में कई यूजर्स ने शेयर किया है. जिनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. इसके अलावा, ट्विटर पर शेयर किए गए दावों के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें New Indian Express और Latestly के आर्टिकल मिले, जिनमें इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

इन आर्टिकल्स में इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ''एसपीजी के स्थापना दिवस समारोह में कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी,". और इन आर्टिकल में फोटो के लिए PTI को क्रेडिट दिया गया है.

एक आर्टिकल में फोटो को PTI के कोड और डेट स्टैंप के साथ पब्लिश किया गया है. जो ये दर्शाता है कि ये फोटो 1996 में नई दिल्ली में ली गई थी.

ये फोटो 1996 में खींची गई थी

(फोटो: स्क्रीनशॉट/The New Indian Express)

सोनिया गांधी और गांधी परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर इंटरनेट पर ऐसी कई गलत सूचनाएं और नफरत वाली जानकारी फैलाई जाती रही है. गांधी परिवार के सदस्यों को लेकर इसके पहले भी कई ऐसे कम्यूनल और आपत्तिजनक गलत दावे किए गए हैं.

क्विंट ने इसके पहले ऐसी ही एक और फेक न्यूज की पड़ताल की थी, जिसमें बीच के कपड़े (बीचवियर) पहने एक्टर्स की तस्वीरों का इस्तेमाल करके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर गलत दावे किए गए थे. सोनिया गांधी की एक और एडिट की गई फोटो ऐसे ही फेक दावे के साथ वायरल हुई थी.

कौन था ओत्तावियो क्वात्रोची?

ओत्तावियो क्वात्रोची इटली का बिजनेसमैन था. क्वात्रोची पर आरोप थे कि उसने बोफोर्स मामले में दलाली की थी. यानी रिश्वत की लेन-देन में मध्यस्थ का काम किया था.

1980 और 1990 के दौरान भारत सरकार और स्वीडन की हथियार निर्माता बोफोर्स एबी के बीच हथियारों के कॉन्ट्रैक्ट में क्वात्रोची की अहम भूमिका मानी जाती थी.

कथित तौर पर जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे उस दौरान क्वात्रोची का परिवार गांधी परिवार का करीबी था. इससे 1987 में घोटाले की खबर आने के बाद, पार्टी की छवि खराब हुई. क्वात्रोची की 2013 में मौत हो गई, इसके 2 साल पहले ही यानी 2011 में CBI ने क्वात्रोची पर लगे सारे आरोप हटा लिए.

मतलब साफ है फोटो में सोनिया गांधी और राहुल गांधी हैं, न कि क्वात्रोची. फोटो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT