क्या राहुल गांधी ने सच में शिव मंदिर में नमाज पढ़ी?

राहुल गांधी की तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोग शेयर कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
राहुल गांधी की एक तस्वीर को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर किया जा रहा है वायरल
i
राहुल गांधी की एक तस्वीर को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर किया जा रहा है वायरल
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे शिव मंदिर में शिवलिंग के सामने हाथ फैलाकर बैठे हैं. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश दौरे पर शिव मंदिर में नमाज पढ़ी.

सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर की बिना सच्चाई जाने ही तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ''ये कैसा ब्राह्मण DNA है, जो शिव मंदिर में नमाज पढ़ रहा है."

तस्वीर में राहुल गांधी को हाथ उठाए देख सैकड़ों लोग फेसबुक और ट्विटर पर इसे शेयर कर रहे हैं, जबकि सच्चाई ऐसी बिल्कुल नहीं है, जैसा तस्वीर में दिखाया जा रहा है. सच ये है कि राहुल गांधी ने मंदिर में नमाज नहीं पढ़ी. उनकी तस्वीर को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

तस्वीर की सच्चाई क्या है?

15 अक्टूबर को राहुल गांधी दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश दौरे पर गए थे. इस दौरान दतिया में उन्होंने पीतांबरा पीठ मंदिर जाकर शिवलिंग के दर्शन भी किए. वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि वो नमाज पढ़ रहे हैं, लेकिन असल में उन्होंने पंडित से पंचामृत लेने के लिए अपने दोनों हाथ आगे बढ़ाए थे. देखिए यहां:

ये दूसरी तस्वीर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शेयर की है. (फोटो: फेसबुक)

राहुल गांधी का पीतांबरा पीठ मंदिर का पूरा वीडियो भी देखा जा सकता है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद थे.

ये कोई पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को निशाना बना गया है. इससे पहले भी उनके बारे में कई गलत जानिकारियां सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Webqoof: राहुल के ऑफिस में औरंगजेब की तस्वीर की सच्चाई क्या है?

वेबकूफ: ‘मोदी को वोट न दें’ वाले पेट्रोल बिल की तस्वीर है FAKE

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Oct 2018,09:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT