पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के मद्देनजर हाल ही में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर किसी पेट्रोल बिल की है, जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ लिखा हुआ दिख रहा है.
बिल के निचले हिस्से में छपा है: "अगर आप पेट्रोल की कीमत को कम करना चाहते हैं तो मोदी को दोबारा वोट न दें. धन्यवाद, फिर मिलें !"
सच या झूठ?
एसएमहोक्स स्लेयर की ओर से की गई पड़ताल में ये तस्वीर पूरी तरह फर्जी पायी गई. बिल को ध्यान से देखने पर इसमें कई सारी कमियां नजर आती हैं. जैसे -
- तारीख '04/10/2018 'और समय '10:17' में उपयोग किए गए अलग-अलग आकार के फॉन्ट
- बिल नंबर में, संख्याओं '1345' का फॉन्ट उससे पहले लगे बाकी सभी '0' से ज्यादा चौड़ा है
- बिल में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग फॉन्ट और शेड्स में '87.88' की राशि भी नजर आ रही है
- आखिर में, नीचे छपे विवादित वाक्य एक अलग ही फॉन्ट में है, और साथ ही इसका अलाइनमेंट भी अपनी जगह पर नहीं है.
इसके अलावा, बिल में छपे इलाके में दिए गए नाम का कोई पेट्रोल पंप मौजूद ही नहीं है.
दरअसल, पेट्रोल बिल की फर्जी फोटो एक सैम्पल टेम्पलेट से बनाई गई थी. ये सैम्पल टेम्प्लेट मैन्युफैक्चरर्स / सप्लायर्स / व्यापारियों के पीओएस बिलिंग मशीनों के लिए उपलब्ध होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)